बैकुण्ठपुर। शहर के संजय नगर पेट्रोल पंप के समीप शनिवार को एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही का नतीजा सड़क हादसे के रूप में सामने आया। यहां एक तेज रफ्तार स्पोर्ट्स बाइक की चपेट में आने से स्कूटी सवार दो युवक घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब स्कूटी सवार युवक सामान्य गति से सड़क पर जा रहे थे, तभी पीछे से आ रही स्पोर्ट्स बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर के बाद दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े, जिसमें एक युवक को गंभीर चोटें आईं, जबकि दूसरा युवक भी घायल हो गया। घटना के तुरंत बाद आसपास मौजूद लोगों ने मानवता दिखाते हुए घायल युवक को मोटरसाइकिल पर बैठाकर तत्काल जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां उसका प्राथमिक उपचार शुरू किया गया। चिकित्सकों के अनुसार घायल युवक की स्थिति फिलहाल स्थिर है और उसे कोई गंभीर अंदरूनी चोट नहीं आई है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि शहर में लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं के पीछे स्पोर्ट्स बाइक चालकों की तेज रफ्तार और लापरवाही एक बड़ा कारण है। अधिकांश मामलों में यह भी सामने आ रहा है कि ऐसे बाइक चालकों के पास न तो वैध ड्राइविंग लाइसेंस होता है और न ही यातायात नियमों की जानकारी। वे मुख्य सड़कों पर हवा-तूफान की तरह वाहन चलाकर आम लोगों की जान जोखिम में डाल रहे हैं इसके साथ ही एक और चिंताजनक पहलू लगातार देखा जा रहा है कि नाबालिग युवक सड़क पर वाहन चलाते समय मोबाइल फोन पर बात करते नजर आते हैं। वाहन चलाते हुए मोबाइल का उपयोग करना भी सड़क दुर्घटनाओं का एक प्रमुख कारण बनता जा रहा है। ध्यान भटकने के कारण चालक समय पर वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाते, जिससे हादसों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। स्थानीय लोगों ने पुलिस और यातायात विभाग से मांग की है कि नाबालिग वाहन चालकों, बिना लाइसेंस स्पोर्ट्स बाइकर्स और मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लग सके और आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।


0 टिप्पणियाँ