Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला अस्पताल में हृदय रोग जांच शिविर का आयोजन 84 बच्चों का किया गया निःशुल्क हृदय जांच


कोरिया। "हम संजोयें हर मुस्कान, स्वस्थ छत्तीसगढ़ की है पहचान" के संकल्प के साथ कोरिया जिले में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम चिरायु के तहत जिला चिकित्सालय बैकुंठपुर में शनिवार को हृदय रोग जांच शिविर का आयोजन किया गया। कलेक्टर श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी के निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रशांत सिंह के मार्गदर्शन में 20 दिसम्बर 2025 प्रातः 9 बजे से शाम 6 बजे तक हृदय रोग जांच शिविर आयोजन किया गया। शिविर में एमएमआई नारायणा हॉस्पिटल, रायपुर से वरिष्ठ सलाहकार एवं क्लीनिकल लीड डॉ. सुमंता शेखर पाढ़ी अपनी टीम- मैनेजर उपेन्द्र शुक्ला, खुमेशर लहरे एवं इको टेक्नीशियन वेद प्रकाश के साथ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, बैकुंठपुर के संयुक्त तत्वावधान में शिविर शामिल रहें। शिविर में संभावित हृदय रोगी बच्चों का ईको परीक्षण कर कन्फर्म करने पर उन्हें एमएमआई नारायणा हॉस्पिटल में निःशुल्क चिकित्सा एवं उपचार की व्यवस्था की जाएगी। चिरायु दल के सदस्य कन्फर्म मरीजों को रायपुर तक ले जाते हैं, ऑपरेशन के बाद डिस्चार्ज पर घर तक पहुंचाते हैं तथा फॉलो-अप भी करते हैं, जिससे बच्चों को असामयिक मृत्यु से बचाया जा सके। शिविर में 0 से 18 वर्ष के 84 चिन्हांकित बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें (सीएचडी) के 13 बच्चे मौके पर पॉजिटिव पाया गया। इन सभी बच्चों को निःशुल्क इलाज हेतु एमएमआई नारायणा हॉस्पिटल लेजाया जाएगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी ने कहा कि कोरिया जिले के स्वास्थ्य में सुधार के लिए पूरी टीम प्रयासरत है। उन्होंने बच्चो के माता-पिता को धन्यवाद देते हुए बताया कि चिरायु टीम लगातार कार्य कर रही है और उपचारित बच्चे सामान्य जीवन जी रहे हैं। जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने कहा, "यह बहुत अच्छी पहल है। बच्चे एवं उनके माता-पिता शिविर में आए और निःशुल्क सुविधा प्राप्त कर बच्चे सामान्य जीवन व्यतीत करेंगे। यह जिले में उत्कृष्ट व्यवस्था है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रशांत सिंह ने बताया कि आरबीएसके चिरायु टीम कोरिया में निःशुल्क परीक्षण एवं उपचार उपलब्ध करा रही है। आज 84 बच्चों की हृदय जांच की गई, जिनमें पॉजिटिव कन्फर्म मामले वाले बच्चों को रायपुर ले जाकर निःशुल्क ऑपरेशन कराया जाएगा। डॉ. सुमंता शेखर पाढ़ी ने कहा, "ऑपरेशन के बाद बच्चे सामान्य जीवन जीते हैं। यह उत्कृष्ट कार्यक्रम है, जो निःशुल्क इलाज सुनिश्चित करता है। शिविर में शामिल में सिविल सर्जन सह मुख्य अधीक्षक डॉ. आयुष जायसवाल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक अशरफ अंसारी, नोडल डॉक्टर डॉ. अभय जुगल तिर्की, जिला अस्पताल आरएमओ डॉ. कार्तिकेय, शिशिर जायसवाल, प्रियंका कुरील, कोरिया जिले की आरबीएसके टीम, मीडिया बंधु एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी एवं भारी संख्या में जिले वासी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ