कोरिया। छत्तीसगढ़ शासन की आबकारी सचिव आर. शंगीता और कलेक्टर कोरिया श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी के निर्देश पर जिले में अवैध शराब पर विभाग की लगातार कार्यवाही जारी है। जिला आबकारी अधिकारी रमेश कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में कंट्रोल रूम से प्रतिदिन गस्त कार्य कर अवैध मदिरा पर प्रकरण दर्ज किये जा रहे हैं। ग्राम चिरमी में मध्यप्रदेश राज्य से तस्करी कर गोवा व्हिस्की बिक्री किये जाने की सूचना मुखबिर से आबकारी अधिकारी मति सपना सिन्हा को मिली, उन्होने तत्काल चिरमी गांव में दबिश दी, मौके पर राजनाथ सिंह नाहक युवक को गोवा व्हिस्की का पाव बिक्री करते पकड़ा गया, आरोपी के पास 12 पाव गोवा व्हिस्की के जप्ती किये गये, उसके विरूद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी एक्ट की धारा 34 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर बैकुण्ठपुर न्यायालय में पेश किया गया है। कैलाशपुर थाना सोनहत क्षेत्र में लीलावती जयप्रकाश घर की तलासी लेने पर बाड़ी में दो जर्किन में भरी 7 लीटर अवैध महुआ शराब पाये जाने पर आरोपी को गिरफ्तार कर सी.जी.एम. न्यायालय में दिनांक 30/12/2025 तक रिमांड़ पर जेल भेज दिया गया है। टीम ने सलका, पोड़ी बचरा, नटवाही और अन्य क्षेत्रों में भी छापा मारकर 231 पाव गोवा व्हिस्की जप्त की है। इस दौरान 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपियों में गोकुल बनसोर, नरेश, राजेश गुप्ता, आशा सिंह, रामविकास, जीवन सिंह शामिल है।उपरोक्त कार्यवाही में सपना सिन्हा, राम सनेही यादव के साथ मुख्य आरक्षक बबुआ राम, किशुन राम, नरेन्द्र राजवाड़े और हेमंत राजवाड़े, और नगर सैनिक रोमा की महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

0 टिप्पणियाँ