Ticker

6/recent/ticker-posts

अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 32 लाख की ठगी का खुलासा, बैकुंठपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई


कोरिया। अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर एक व्यक्ति से 32 लाख रुपये की साइबर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का थाना बैकुंठपुर पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई साइबर अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण की दिशा में कोरिया पुलिस की एक बड़ी और सराहनीय सफलता मानी जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी विजेंद्र कुमार यादव निवासी जूना पारा, बैकुंठपुर द्वारा थाना बैकुंठपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। प्रार्थी ने बताया कि दिनांक 21 मई 2023 को रात्रि लगभग 8 बजे उसके मोबाइल नंबर 99776777183 पर एक अज्ञात नंबर से वीडियो कॉल आया। जान-पहचान का कॉल समझकर उसने फोन रिसीव किया, लेकिन स्क्रीन पर एक युवती नग्न अवस्था में दिखाई दी। घबराकर उसने तत्काल कॉल काट दी। इसके बाद आरोपियों द्वारा वीडियो कॉल का स्क्रीनशॉट लेकर प्रार्थी को अश्लील फोटो भेजी गई और 50 हजार रुपये की मांग की गई। रुपये नहीं देने पर उक्त फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दी जाने लगी। डर और सामाजिक बदनामी के भय से प्रार्थी ने अलग-अलग बैंक खातों के माध्यम से कुल 32 लाख रुपये आरोपियों को दे दिए। जब ठगी का अहसास हुआ तब प्रार्थी ने थाना बैकुंठपुर में शिकायत दर्ज कराई। रिपोर्ट के आधार पर थाना बैकुंठपुर में अपराध क्रमांक 168/23 धारा 388, 420, 120 बी भादवि एवं 66 (घ) आईटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। विवेचना के दौरान पुलिस अधीक्षक कोरिया रवि कुमार कुर्रे के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल के मार्गदर्शन तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी राजेश साहू के नेतृत्व में थाना बैकुंठपुर एवं साइबर सेल की संयुक्त पुलिस टीम गठित की गई। टीम ने तकनीकी साक्ष्यों, बैंक खातों के विवरण एवं मोबाइल लोकेशन के आधार पर लगातार मेहनत करते हुए आरोपियों की पहचान की। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मकसूद उर्फ मक्कू पिता आजाद उम्र 28 वर्ष निवासी पेमा खेड़ा थाना पुन्हाना, मेवात हरियाणा तथा प्रदीप पिता जगराम चौधरी उम्र 20 वर्ष निवासी तातरपुर, मेवात हरियाणा को क्रमशः मेवात हरियाणा एवं अलवर राजस्थान से गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों को आज दिनांक 15 दिसंबर 2025 को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक विपिन लकड़ा, साइबर प्रभारी निरीक्षक विनोद पासवान, प्रधान आरक्षक दीपक पांडे, साइबर आरक्षक अमरेशा नंद तथा आरक्षक दिनेश उइके का विशेष योगदान रहा। कोरिया पुलिस की यह सफलता न केवल साइबर ठगों के लिए कड़ा संदेश है, बल्कि आम नागरिकों में पुलिस के प्रति विश्वास को भी मजबूत करती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ