Ticker

6/recent/ticker-posts

चिरमिरी में अवैध कबाड़ का बढ़ता जाल, आरक्षक को जान से मारने की धमकी, कार्रवाई पर उठे सवाल


एमसीबी। चिरमिरी क्षेत्र में इन दिनों अवैध कबाड़ का कारोबार बेखौफ तरीके से फल-फूल रहा है। हालात ऐसे हैं कि संबंधित विभागों की कार्रवाई न के बराबर नजर आ रही है, जिससे अवैध कबाड़ियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। इस बीच एक गंभीर और चिंताजनक मामला सामने आया है, जिसमें पोड़ी थाना क्षेत्र के एक आरक्षक को अवैध कबाड़ कारोबारी द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई है। गौरतलब है कि इससे पहले सूरजपुर जिले में एक नामी कबाड़ी द्वारा जनता की रक्षा करने वाले पुलिसकर्मी के परिवार की निर्मम हत्या का मामला सामने आ चुका है, जो वर्तमान में न्यायालय में विचाराधीन है। इसके बावजूद अवैध कबाड़ कारोबारियों पर कोई ठोस और सख्त कार्रवाई न होना कई सवाल खड़े करता है। चिरमिरी में सामने आई ताजा घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि कबाड़ माफिया अब कानून और वर्दी दोनों को खुली चुनौती दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि धमकी देने वाले अवैध कबाड़ी ने आरक्षक को वर्दी उतरवाने तक की धमकी दी है। इस तरह की घटनाओं से पुलिस विभाग भी असहज और शर्मिंदगी की स्थिति में नजर आ रहा है। क्षेत्र में अवैध कबाड़ का इतना व्यापक नेटवर्क फैल चुका है कि चोरी की घटनाओं में भी लगातार इजाफा हो रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अवैध कबाड़ कारोबार के कारण युवा वर्ग तेजी से गलत रास्ते पर जा रहा है। चोरी की आदत और नशे की लत युवाओं को अपने गिरफ्त में ले रही है, जिससे सामाजिक माहौल भी बिगड़ता जा रहा है। नागरिकों ने प्रशासन और पुलिस से मांग की है कि अवैध कबाड़ कारोबारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि कानून का डर कायम हो और क्षेत्र में शांति व सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ