बैकुंठपुर। कांकेर जिले के आमाबेडा क्षेत्र में जनजातीय समाज पर हुए कथित हमलों, जबरन शव दफ़नाए जाने एवं प्रदेश में बढ़ते सुनियोजित सामाजिक विभाजन के विरोध में 24 दिसंबर 2025 को छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया गया है। इसी क्रम में बैकुंठपुर नगर में भी सर्व समाज द्वारा स्वस्फूर्त रूप से पूर्ण नगर बंद रखा जाएगा। सर्व हिन्दू समाज कोरिया की ओर से अनुविभागीय दंडाधिकारी बैकुंठपुर को दी गई सूचना के अनुसार 24 दिसंबर को सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक बैकुंठपुर नगर के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। इस दौरान आम नागरिकों से बंद को शांतिपूर्ण रूप से सफल बनाने की अपील की गई है। इसके साथ ही 24 दिसंबर को दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक नगर पालिका कॉम्प्लेक्स बैकुंठपुर में धरना-सभा का आयोजन किया जाएगा। धरना-सभा के पश्चात कोरिया कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा। आयोजकों ने कार्यक्रम को शांतिपूर्ण और अनुशासित ढंग से संपन्न कराने की बात कही है। इसकी सूचना थाना प्रभारी बैकुंठपुर को भी दी गई है।

0 टिप्पणियाँ