बैकुण्ठपुर। राजवाड़े इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग में विद्यार्थियों के उत्साह, उमंग और भावनाओं से भरपूर फ्रेशर पार्टी एवं फेयरवेल पार्टी का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम नए विद्यार्थियों के स्वागत तथा अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को विदाई देने के उद्देश्य से आयोजित हुआ। कार्यक्रम में संस्थान के सभी छात्र-छात्राएं, संचालक, प्राचार्य, शिक्षकगण एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत की उपाध्यक्ष श्रीमती वंदना राजवाड़े एवं जिला पंचायत सदस्य श्रीमती गीता राजवाड़े की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ। इसके पश्चात संस्थान के प्राचार्य एवं वरिष्ठ शिक्षकों ने नए विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए नर्सिंग जैसे सेवा-प्रधान क्षेत्र में अनुशासन, मेहनत एवं समर्पण के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। साथ ही फेयरवेल प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की गईं। फ्रेशर पार्टी के दौरान नए छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। राजस्थानी, पंजाबी, मराठी, साउथ इंडियन एवं फ्री स्टाइल नृत्यों ने सभी का मन मोह लिया। नए विद्यार्थियों के आत्मविश्वास और उत्साह को देखकर उपस्थित अतिथि एवं शिक्षकगण अत्यंत प्रसन्न दिखाई दिए। वहीं सीनियर छात्रों ने अपने अनुभव साझा करते हुए जूनियर्स को मार्गदर्शन प्रदान किया।फेयरवेल पार्टी के भावुक क्षणों में अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों ने अपने संस्थान, शिक्षकों एवं सहपाठियों के साथ बिताए गए यादगार पलों को याद किया। विद्यार्थियों ने मंच से अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि राजवाड़े इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग ने उन्हें न केवल शैक्षणिक ज्ञान प्रदान किया, बल्कि जीवन में अनुशासन, सेवा भावना और जिम्मेदारी का महत्व भी सिखाया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। “मिस फ्रेशर”, “मिस्टर फ्रेशर” तथा “मिस फेयरवेल” जैसे खिताब प्रदान किए गए, जो सभी के लिए आकर्षण का केंद्र रहे। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन एवं सामूहिक फोटो सेशन के साथ हुआ। संपूर्ण आयोजन सौहार्दपूर्ण एवं अनुशासित वातावरण में संपन्न हुआ। यह फ्रेशर एवं फेयरवेल पार्टी विद्यार्थियों के जीवन का एक अविस्मरणीय अध्याय बन गई, जिसने आपसी प्रेम, सम्मान और सहयोग की भावना को और अधिक सुदृढ़ किया।

0 टिप्पणियाँ