Ticker

6/recent/ticker-posts

सूरजपुर में RBI नियमों की उड़ रही धज्जियां : छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के BC सेंटरों में बड़ा खेल उजागर

 


सूरजपुर। छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक में बिजनेस कोरस्पॉन्डेंट (BC) सेंटरों को लेकर बड़े पैमाने पर गड़बड़ी का खुलासा हुआ है। रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के सख्त निर्देशों को ताक पर रखकर यहां BC और बैंक सखी सेंटरों का संचालन हो रहा है। कहीं एक गांव की ID लेकर दूसरे गांव में सेंटर चल रहे हैं, तो कहीं बैंक शाखाओं के भीतर ही BC व बैंक सखी को बिठाकर राशि आहरण कराया जा रहा है।

एक पंचायत, एक ID का नियम ध्वस्त

RBI का स्पष्ट प्रावधान है कि एक पंचायत में केवल एक BC ID जारी की जाएगी, लेकिन सूरजपुर और आसपास के क्षेत्रों में यह नियम पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है।

कुछ उदाहरण:

दर्रीपारा से कुर्रीडीह की ID बड़सरा में।

बैजनाथपुर की ID दर्रीपारा में।

बिहारपुर, जगतपुर और कसलगिरी की ID ग्राम पंचायत करवां में।

झिलिमिली, केवरा, सुंदरपुर और मसिरा की ID भैयाथान में।

कैलाशपुर की KO ID तेलईकछार में।

कोरिया जिले के पंडोपारा की NRLM ID सूरजपुर की बड़सरा पंचायत में।

इन अनियमितताओं के कारण ग्रामीणों को निर्धारित स्थानों पर बैंकिंग सेवाएं नहीं मिल रही हैं और वे परेशान हो रहे हैं।

NRLM ID में भी गड़बड़झाला

नेशनल रूरल लाइवलीहुड मिशन (NRLM) के तहत संचालित ID में भी लोकेशन का उल्लंघन किया जा रहा है। कोरिया जिले के पंडोपारा की NRLM ID का सूरजपुर के बड़सरा में संचालन इसका ताजा उदाहरण है। सूत्रों का कहना है कि बैकुंठपुर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय, जो सूरजपुर जिले को भी कवर करता है, इस पर आंख मूंदे हुए है।

'चढ़ावे' से चलता है खेल

सूत्रों के मुताबिक, BC और बैंक सखी की नियुक्ति और ID आवंटन के लिए क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारियों को मोटा ‘चढ़ावा’ देना पड़ता है। आरोप है कि ID मिलने के बाद इस बात की जांच तक नहीं होती कि सेंटर निर्धारित जगह पर संचालित हो रहा है या नहीं। इसमें शाखा प्रबंधक, FI मैनेजर और CSC डिस्ट्रिक्ट मैनेजर की मिलीभगत भी बताई जा रही है।

ग्रामीण परेशान, कार्रवाई की मांग

RBI नियमों की ऐसी अनदेखी से ग्रामीण बैंकिंग सुविधा के नाम पर ठगे जा रहे हैं। बड़ा सवाल यह है कि कब तक बैंक प्रबंधन और क्षेत्रीय कार्यालय इस गड़बड़ी पर पर्दा डालते रहेंगे..? क्या अब कोई जांच होगी या ‘चढ़ावे’ का खेल यूं ही जारी रहेगा…?

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ