Ticker

6/recent/ticker-posts

मूंगफली विवाद में पिता-पुत्र की मौत, थाना प्रभारी लाइन अटैच

 


सूरजपुर। जिले के रामानुजनगर थाना क्षेत्र के तीवरागुड़ी गांव में मूंगफली खाने को लेकर हुआ मामूली विवाद एक परिवार के लिए काल बन गया। बोलेरो वाहन से कुचलने की घटना में पिता और पुत्र की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है।


घटना के बाद पुलिस की गंभीर लापरवाही उजागर हुई। मृतकों के परिजनों का आरोप है कि उन्होंने पहले ही विवाद के बढ़ने की आशंका जताते हुए पुलिस से सुरक्षा मांगी थी, लेकिन समय पर कोई कदम नहीं उठाया गया। नतीजतन, छोटी-सी तकरार ने दो जिंदगियां लील लीं।

मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी प्रशांत ठाकुर ने थाना प्रभारी राजेंद्र साहू को तत्काल लाइन अटैच कर दिया और उनकी जगह अर्लिक लकड़ा को नया थाना प्रभारी नियुक्त किया है।

ग्रामीणों और जनचर्चाओं में सवाल उठ रहे हैं कि जब खतरे की घंटी पहले ही बज चुकी थी, तो पुलिस की नींद क्यों नहीं टूटी? क्या सिर्फ थाना प्रभारी पर कार्रवाई से बाकी पुलिसकर्मियों की कार्यशैली में सुधार आएगा या यह कदम महज औपचारिक साबित होगा?

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ