Ticker

6/recent/ticker-posts

हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा ने एसपी को सौंपा ज्ञापन

 


एमसीबी। अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा ने जिला अध्यक्ष सुशील यादव के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर भुनेश्वर यादव की हत्या करने वाले आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।


ज्ञापन में बताया गया कि शिवकुमार यादव पिता संतराम यादव निवासी पेंड्री थाना मनेंद्रगढ़ ने लिखित शिकायत दर्ज कराई थी कि 23 जुलाई को उनका बेटा भुनेश्वर यादव उम्र 30 वर्ष को मोटर साइकिल से मुसरा स्थित लेकर निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं आया। उसी रात लगभग एक बजे निरमल राय ने फोन कर बताया कि भुनेश्वर यादव बिजली स्टेशन के पास गंभीर अवस्था में पड़ा है। परिजनों ने बताया कि निर्मल राय अपने साथियों के साथ भुनेश्वर यादव के घर बोलोरो लेकर गया और भुवनेश्वर की मां सुमारिया साथ में बिजली पावर हाउस गई बिजली पावर हाउस में भुनेश्वर गंभीर अवस्था में पड़ा हुआ था और उसके शरीर में बहुत ज्यादा चोट और खून से लटपट पड़ा हुआ था। 24 जुलाई को परिजनों ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद इलाज के दौरान 1 अगस्त को भुनेश्वर की मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि दो अगस्त को मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया, बावजूद इसके पुलिस द्वारा अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई है। इससे मृतक का परिवार भय और असुरक्षा के माहौल में जीने को मजबूर है। और पुलिस थाना द्वारा बार-बार घुमाया जा रहा है एवं मृतक के परिजन को महेंद्रगढ़ थाना द्वारा घुटरा मैं रहने से मना किया जा रहा है महासभा ने ज्ञापन में कहा है कि घटना के दो महीने बाद भी आरोपियों के खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। यदि 15 दिनों के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की जाती है तो महासभा चरणबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य होगी। सुशील यादव कोरिया जिला अध्यक्ष गंगाधर यादव महेंद्रगढ़ जिला अध्यक्ष राजकुमार यादव देवधारी यादव सुरेश यादव मोहन यादव रमेश यादव रामकुमार यादव दीनू यादव ज्ञानू यादव मंगल यादव, राम, जया, रमाशंकर, शेषनाथ, राधा यादव सहित अन्य बहुत संख्या में लोग शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ