कोरिया। विश्व गर्भनिरोधक दिवस के उपलक्ष्य में जिला अस्पताल बैकुंठपुर में राजवाड़े इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग संस्था के छात्र-छात्राओं द्वारा एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में परिवार नियोजन, सुरक्षित मातृत्व और जनसंख्या नियंत्रण के महत्व को रेखांकित करना रहा।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को विभिन्न गर्भनिरोधक उपायों जैसे कंडोम, गर्भनिरोधक गोलियाँ, कॉपर-टी तथा अन्य आधुनिक साधनों की जानकारी विस्तार से दी गई। छात्र-छात्राओं ने बताया कि अनियोजित गर्भधारण केवल परिवार पर ही नहीं बल्कि पूरे समाज पर गहरा असर डालता है। इसलिए हर दंपत्ति को परिवार नियोजन के प्रति सजग और जिम्मेदार होना चाहिए। इसी क्रम में छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर यह संदेश दिया कि “छोटा परिवार, सुखी परिवार” समाज की प्रगति की नींव है। उन्होंने बताया कि गर्भनिरोधक उपायों से न केवल महिलाओं के स्वास्थ्य की सुरक्षा होती है, बल्कि बच्चों को बेहतर शिक्षा और पोषण भी मिल पाता है। इस अवसर पर उपस्थित डॉक्टरों और स्टॉफ नर्स ने छात्र-छात्राओं के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समाज में जागरूकता फैलाने के लिए अत्यंत उपयोगी हैं। छात्र-छात्राओं ने यह कार्यक्रम संस्थान की अध्यापिका मानसी और प्राचार्या के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक सम्पन्न किया।
0 टिप्पणियाँ