Ticker

6/recent/ticker-posts

गोलहाघाट में मिला युवक का शव, क्षेत्र में सनसनी पुलिस जांच मे जुटी

 


बैकुंठपुर। कुडैली सरभोका के पास स्थित गोलहाघाट इलाके में उस समय सनसनी फैल गई, जब सड़क किनारे एक युवक का शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा हुआ मिला। सुबह-सुबह राहगीरों ने जब युवक को अचेत देखा तो आसपास के लोगों को सूचना दी, जिसके बाद देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।

मृतक की पहचान पटना निवासी युवक के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार युवक की उम्र लगभग 30 वर्ष बताई जा रही है। वह बिरयानी सेंटर में कार्यरत था और बीती रात करीब 11 बजे तक कुछ लोगों के साथ घूमते हुए देखा गया था। इसके बाद वह कहां गया और किन परिस्थितियों में उसकी मौत हुई, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है।

स्थानीय लोगों के अनुसार युवक देर रात तक पूरी तरह सामान्य दिख रहा था, लेकिन सुबह सड़क किनारे उसकी लाश मिलने से क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। कई लोग इसे हादसा बता रहे हैं तो कुछ संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने की आशंका जता रहे हैं।

घटना की सूचना मिलते ही पटना पुलिस और बैकुंठपुर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आवश्यक जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है। पुलिस मृतक के परिजनों और उसके परिचितों से पूछताछ कर घटना की वास्तविक वजह जानने का प्रयास कर रही है।

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना से इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है। लोग उम्मीद जता रहे हैं कि जल्द ही युवक की मौत का रहस्य उजागर होगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ