बैकुण्ठपुर। नगर के लोगों की लंबे समय से चली आ रही समस्या आखिरकार नगर पालिका की सक्रियता से हल हो गई। बैकुण्ठपुर जेल रोड के पास स्थित सड़क काफी समय से जर्जर हालत में थी। गड्ढों और उखड़ी हुई सतह के कारण स्थानीय लोग और व्यापारी लगातार परेशान थे। इस समस्या की जानकारी स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों ने नगर पालिका अध्यक्ष शैलेश सिहरे को दी।
सूचना मिलते ही पूर्व अध्यक्ष शैलेश शिवहरे ने तत्परता दिखाते हुए स्वयं मौके पर पहुंचकर सड़क मरम्मत कार्य की शुरुआत कराई। सड़क मरम्मत का काम पूर्व अध्यक्ष की देखरेख में हुआ, जिससे लोगों में संतोष और भरोसा दोनों देखने को मिला। व्यापारियों ने कहा कि लगातार खराब सड़क के कारण आवागमन में दिक्कत आ रही थी और ग्राहकों का आना-जाना भी प्रभावित हो रहा था। अब सड़क दुरुस्त होने से राहत मिली है। केवल सड़क ही नहीं, बल्कि शहर में जमा हो रहे कचरे की समस्या पर भी नगर पालिका अब सक्रिय नजर आ रही है। अध्यक्ष शैलेश शिवहरे के निर्देश पर विभिन्न वार्डों में कचरा उठाने की कार्रवाई तेज की गई है। इससे लोगों में यह विश्वास बढ़ रहा है कि नगर पालिका अब वास्तविक समस्याओं के समाधान के लिए गंभीर है।
पूर्व में भी कई बार पूर्व अध्यक्ष शैलेश शिवहरे ने तत्परता दिखाते हुए नागरिक समस्याओं का समाधान कराया है। कुछ माह पूर्व सोसाईटी गली की सड़क भी खराब हो गई थी, जिसकी खबर लगते ही वे स्वयं मौके पर पहुंचे और तत्काल सड़क की मरम्मत करवाई। लगातार इस तरह के कार्यों से नगरवासी उम्मीद कर रहे हैं कि आने वाले दिनों में बैकुण्ठपुर की अन्य समस्याओं पर भी तेजी से काम होगा।
0 टिप्पणियाँ