कोरिया। थाना बैकुंठपुर पुलिस और ड्रग इंस्पेक्टरों की संयुक्त टीम ने रविवार सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को अवैध नशीले इंजेक्शन के साथ रंगेहाथ पकड़ लिया। आरोपी के कब्जे से कुल 28 नग नशीली इंजेक्शन बरामद किए गए, जिनकी बाजार कीमत लगभग 7 हजार रुपये बताई जा रही है।
सूचना पर हुई त्वरित कार्रवाई
जानकारी के अनुसार 21 सितम्बर की सुबह करीब 8:15 बजे थाना बैकुंठपुर में पदस्थ सउनि को मुखबिर से सूचना मिली कि प्रियांसु साहू उर्फ छोटू (20 वर्ष), निवासी डामरपारा छिदडांड, नशीली दवाइयाँ अवैध रूप से रखकर बिक्री कर रहा है। सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया और गवाहों की मौजूदगी में टीम गठित कर कार्रवाई शुरू की गई।
निर्माणाधीन मकान से मिला माल
कार्रवाई के दौरान आरोपी की घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। प्रारंभिक तलाशी में कुछ नहीं मिला, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने स्वीकार किया कि नशीले इंजेक्शन उसने निर्माणाधीन मकान में छिपा रखे हैं। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने वहां से हरे रंग के झोले में रखे इंजेक्शन जब्त किए। इनमें शामिल हैं–
रेक्सोजेसीक (बुप्रेनोर्फिन) इंजेक्शन 14 नग (कुल 28 एमएल, कीमत लगभग 3500 रुपये)
एविल (फेनिरामाईन मेलियेट) इंजेक्शन 14 नग (कुल 140 एमएल, कीमत लगभग 3500 रुपये)
इस तरह कुल 28 नग इंजेक्शन की कीमत लगभग 7 हजार रुपये आँकी गई है।
दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका आरोपी
आरोपी से जब इन दवाओं के वैध दस्तावेज माँगे गए तो वह प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके बाद विधिवत पंचनामा तैयार कर इंजेक्शन को शीलबंद कर ज़ब्त किया गया और आरोपी को हिरासत में ले लिया गया।
एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने आरोपी का कृत्य धारा 22 (सी) एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अपराध पाते हुए मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है।
0 टिप्पणियाँ