Ticker

6/recent/ticker-posts

नगर पंचायत अधिकारी पर हाथापाई और धमकी, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

 


बिलासपुर। जिले के अंतर्गत आने वाले नगर पंचायत मल्हार में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। नगर पंचायत कार्यालय में ही नगर पंचायत अधिकारी के चेंबर में महिला अध्यक्ष धनेश्वरी केवट और उनके पति ने मिलकर अधिकारी पर हाथ उठा दिया तथा अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।


जानकारी के अनुसार, धनेश्वरी केवट भाजपा समर्थित नगर पंचायत अध्यक्ष हैं, जो हाल ही में मल्हार से चुनाव जीतकर अध्यक्ष बनी हैं। बताया जा रहा है कि किसी ठेके और कार्यों को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि बात हाथापाई तक पहुंच गई। नगर पंचायत कार्यालय जैसे सरकारी स्थान पर इस तरह की घटना ने प्रशासनिक कामकाज की गरिमा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि भाजपा की सरकार बनने के बाद ठेकेदारों और पदाधिकारियों द्वारा दबंगई और गुंडागर्दी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। इस घटना में एक प्रशासनिक अधिकारी को खुलेआम गाली-गलौच और धमकी देना कानून व्यवस्था पर बड़ा प्रश्नचिह्न खड़ा करता है। कर्मचारी वर्ग में भी इस घटना को लेकर आक्रोश देखा जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि अध्यक्ष और उनके पति द्वारा अधिकारी को अपमानित करने की कोशिश की गई। फिलहाल इस मामले की आधिकारिक पुष्टि तो नहीं हुई है, लेकिन घटना को लेकर नगरवासियों में भारी नाराजगी है। लोग मांग कर रहे हैं कि प्रशासन इस मामले को गंभीरता से लेकर कार्रवाई करे, ताकि भविष्य में कोई भी जनप्रतिनिधि प्रशासनिक अधिकारियों की गरिमा और कानून का उल्लंघन न कर सके। सोसल मीडिया मे वीडियो वायरल है हम पुष्टी नही करते।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ