Ticker

6/recent/ticker-posts

रामपुर नदी के पास भीषण सड़क हादसा, एक गंभीर रूप से घायल – यातायात व्यवस्था पर उठे सवाल

 


कोरिया। नगर के रामपुर नदी स्थित राज पेट्रोल पंप के सामने शुक्रवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे ने एक बार फिर जिले की बदहाल यातायात व्यवस्था और जिम्मेदार विभाग की लापरवाही को उजागर कर दिया। हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय नागरिकों की मदद से गाड़ी को काटकर घायल युवक को बाहर निकाला गया। इसके बाद एंबुलेंस की सहायता से उसे तत्काल बैकुंठपुर जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा अचानक हुआ और टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घायल युवक वाहन में फंस गया था, जिसे बाहर निकालने के लिए पुलिस को गाड़ी की बॉडी काटनी पड़ी। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने भी पुलिस का भरपूर सहयोग किया। पुलिस की त्वरित कार्यवाही और पब्लिक की मदद से घायल की जान बच सकी। लेकिन इस हादसे ने एक गंभीर सवाल खड़ा कर दिया है—क्या यातायात विभाग अपनी जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ रहा है? शहर और जिले में लगातार सड़क हादसों की संख्या बढ़ रही है, बावजूद इसके विभाग की ओर से कोई ठोस कदम उठते नहीं दिख रहे। न तो सड़क किनारे खड़े भारी वाहनों पर रोक लग रही है और न ही नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए कठोर कार्रवाई हो रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अक्सर पेट्रोल पंप और सड़क किनारे बड़ी-बड़ी गाड़ियां खड़ी कर दी जाती हैं, जिससे आने-जाने वाले वाहनों को सड़क पर पर्याप्त जगह नहीं मिल पाती। यही वजह है कि आए दिन दुर्घटनाएं घट रही हैं। शहरवासियों ने आरोप लगाया कि यातायात विभाग केवल चालान काटने और कागजी कार्रवाई तक सीमित रह गया है, जबकि सड़कों पर सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रहा है। सड़क हादसों का आंकड़ा दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। हाल के दिनों में जिले में कई ऐसे बड़े हादसे हुए, जिनमें कई लोगों को अपनी जान तक गंवानी पड़ी। बावजूद इसके, जिम्मेदार विभाग ने अब तक कोई ठोस सुधारात्मक कदम नहीं उठाया है। न तो सड़क किनारे खड़े ट्रकों-बसों पर रोक लगाई गई है और न ही वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन कराने के लिए कड़ाई की जा रही है। नगरवासियों का मानना है कि यदि प्रशासन और यातायात विभाग समय रहते सख्ती दिखाए और सड़क किनारे खड़े वाहनों के खिलाफ अभियान चलाए, तो दुर्घटनाओं की संख्या में काफी हद तक कमी आ सकती है। साथ ही, ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने और सड़क सुरक्षा के लिए व्यापक जागरूकता अभियान चलाना भी बेहद जरूरी है। रामपुर नदी के पास हुए इस हादसे ने एक बार फिर से चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही यातायात विभाग और प्रशासन नहीं जागे, तो आने वाले दिनों में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति होना तय है। फिलहाल घायल का जिला चिकित्सालय में इलाज जारी है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ