Ticker

6/recent/ticker-posts

बैकुण्ठपुर में बड़ी लापरवाही से बाल-बाल बचे लोग, तालाब में जा गिरी कार

 


कोरिया। दुर्गा प्रतिमा लेने पटना से बैकुण्ठपुर महलपारा पहुंचे कुछ लोग शनिवार को उस समय बड़ी दुर्घटना से बाल-बाल बच गए जब उनकी खड़ी कार अचानक तालाब में जा गिरी। दरअसल, वाहन चालकों ने कार को सड़क किनारे पार्क तो कर दिया, लेकिन हैण्ड ब्रेक लगाना भूल गए। नतीजतन ढलान पर खड़ी कार धीरे-धीरे फिसलते हुए सीधे तालाब में जा गिरी। गनीमत रही कि उस समय कार के भीतर कोई भी सवार मौजूद नहीं था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, प्रतिमा लेने आए लोग थोड़ी देर के लिए कार छोड़कर बाहर निकले थे। तभी अचानक वाहन सरकते हुए तालाब में गिर गया। 



इस घटना को देख आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंच गए और राहत की सांस ली कि कोई जनहानि नहीं हुई। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यह घटना साफ दर्शाती है कि लोग आज भी वाहन चलाते समय लापरवाही बरतते हैं। यातायात विभाग लगातार सड़क सुरक्षा और नियमों के पालन के लिए जांच अभियान चला रहा है। आए दिन चालानी कार्रवाई की जाती है और लोगों को हेलमेट, सीट बेल्ट व हैण्ड ब्रेक लगाने जैसे जरूरी नियमों की जानकारी दी जाती है। लेकिन इसके बावजूद कुछ लोग गंभीरता नहीं दिखाते, जिसका खामियाजा दुर्घटनाओं के रूप में सामने आता है। सोशल मीडिया के दौर में जहां हर छोटी-बड़ी जानकारी तुरंत वायरल हो जाती है, वहां इस तरह की लापरवाही समझ से परे है। इस घटना ने फिर एक बार यह संदेश दिया है कि सावधानी ही सुरक्षा है। थोड़ी सी चूक भी जानलेवा साबित हो सकती है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वाहन चलाते समय और पार्किंग के दौरान जरूरी नियमों का पालन करें। विशेषकर ढलान या सार्वजनिक स्थलों पर वाहन खड़ा करते समय हैण्ड ब्रेक जरूर लगाएं, ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। यह घटना भले ही किसी की जान लेने से बच गई, लेकिन यह सड़क सुरक्षा के प्रति चेतावनी है कि लापरवाही के लिए यहां कोई जगह नहीं है। जिम्मेदार नागरिक बनकर ही हम हादसों को रोक सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ