Ticker

6/recent/ticker-posts

अवैध शराब बेच रही महिला जेल भेजी गई, लेकिन सवालों के घेरे में आबकारी विभाग

 



कोरिया। कलेक्टर कोरिया श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने जिले में अवैध शराब निर्माण, बिक्री और तस्करी पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं। इसी कड़ी में आबकारी विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सोनहत थाना क्षेत्र के ग्राम सोनारी में छापामार कार्यवाही की।



सूचना के आधार पर सहायक जिला आबकारी अधिकारी सपना सिन्हा एवं आबकारी उपनिरीक्षक राम सनेही यादव के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में आरोपी प्रकासी बाई राजवाड़े के घर से 07 लीटर अवैध शराब बरामद की गई। आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। उसे जिला न्यायालय बैकुण्ठपुर में पेश किया गया, जहाँ माननीय न्यायाधीश ने 14 दिन की न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजने का आदेश दिया।

आबकारी विभाग की अपील

जिला आबकारी अधिकारी श्री रमेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा संचालित दुकानों में उपलब्ध देशी एवं विदेशी मदिरा की जानकारी ‘मनपसंद’ मोबाइल एप (प्लेस्टोर पर उपलब्ध) से प्राप्त की जा सकती है। साथ ही आमजन टोल फ्री नंबर 14405 या व्हाट्सएप नंबर 9424102102 पर अवैध शराब की सूचना दे सकते हैं।

फिर भी उठ रहे सवाल

हालांकि कार्रवाई हो रही है, लेकिन सूत्रों की मानें तो आनी आमगांव छरछा बस्ती जैसे क्षेत्रों में अभी भी खुलेआम अवैध शराब बिक रही है। आरोप यह भी है कि आबकारी विभाग के कुछ अधिकारियों की वहां ‘सेटिंग’ बनी हुई है, जिसके कारण उन पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाती। वहीं जिनके पास सेटिंग नहीं है, उन पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।

इसके अलावा बैकुण्ठपुर कोतवाली क्षेत्र के आसपास गांजा और अन्य मादक पदार्थ भी खुलेआम बिकने की शिकायतें हैं, लेकिन आबकारी विभाग का ध्यान केवल शराब पर केंद्रित दिखता है। सवाल यह है कि अगर कार्रवाई करनी है, तो समान रूप से सभी पर हो, फिर चाहे वह अवैध शराब का कारोबार हो या मादक पदार्थों की बिक्री।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ