Ticker

6/recent/ticker-posts

मवेशियों पर गिरी आसमानी बिजली, 27 की मौत, 7 घायल

 


रायपुर/अभनपुर। गोबरा नवापारा तहसील के पारागांव में मंगलवार दोपहर आकाशीय बिजली गिरने से बड़ा हादसा हो गया। महानदी तट के पास चराई के लिए छोड़े गए मवेशियों पर गिरी इस बिजली से 27 बकरी-बकरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 7 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।


स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि दोपहर में अचानक मौसम बदला और तेज बारिश शुरू हो गई। इसी दौरान जोरदार गरज-चमक के साथ बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आकर मवेशियों की जान चली गई। घटना से गांव के तीन परिवारों पर संकट गहरा गया है, क्योंकि उनका मुख्य सहारा यही पशुधन था।


ग्रामीणों का कहना है कि इस हादसे से उनकी आजीविका पर गंभीर असर पड़ा है। प्रभावित परिवारों ने प्रशासन से तात्कालिक राहत और मुआवजे की मांग की है। वहीं हादसे के बाद गांव में शोक का माहौल है। ग्रामीणों ने मृत मवेशियों को दफनाने और घायलों के उपचार की व्यवस्था मिलजुल कर शुरू कर दी है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस आपदा को गंभीरता से लेते हुए तत्काल सहायता राशि प्रदान की जाए, ताकि प्रभावित परिवार अपने जीवनयापन को फिर से पटरी पर ला सकें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ