Ticker

6/recent/ticker-posts

शहर का हाल बेहाल, कचरों से पटा बाजार – बढ़ रहा बीमारी का खतरा

 


कोरिया। नगर के हालात इन दिनों बेहद दयनीय होते जा रहे हैं। गली–चौराहों से लेकर मुख्य बाजार तक कचरे के ढेर देखने को मिल रहे हैं। कुछ दिन पूर्व तलवापारा शहरीय गौठान को ही अस्थायी कचरा घर बना दिया गया था। समाचार के प्रकाशन के बाद नगर पालिका प्रशासन हरकत में आया और वहां से कचरा हटवाया गया। लेकिन सफाई व्यवस्था सुधारने की जगह अब नगर का मुख्य बाजार ही कचरे का अड्डा बना दिया गया है।



कचरे के ढेर न केवल शहर की सुंदरता बिगाड़ रहे हैं, बल्कि इससे चारों ओर दुर्गंध फैल रही है। गर्मी और नमी के कारण मच्छर, मक्खी तथा अन्य हानिकारक कीट तेजी से पनप रहे हैं। नालियों में गंदगी जमा होने से जलभराव की स्थिति भी बन रही है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि नगर पालिका की लापरवाही के चलते उन्हें खुले कचरे के बीच रहना पड़ रहा है। वहीं, दुकानदारों ने बताया कि गंदगी की वजह से ग्राहकों का बाजार आना कम हो गया है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से समय-समय पर जन जागरूकता अभियान चलाकर बीमारियों से बचाव की अपील की जाती है, लेकिन जमीनी स्तर पर सफाई की स्थिति बेहद खराब है। डेंगू, मलेरिया और डायरिया जैसी बीमारियों के फैलने का खतरा लगातार बढ़ रहा है। लोग चिंता में हैं कि यदि नगर पालिका ने जल्द ठोस कदम नहीं उठाए तो स्थिति और भी गंभीर हो सकती है। नगरवासियों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए, नियमित कचरा उठाव सुनिश्चित हो और अस्थायी कचरा घरों को तुरंत हटाया जाए। साथ ही, जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि शहर को गंदगी से निजात मिल सके। साफ–सुथरा वातावरण ही स्वस्थ समाज की पहचान है, लेकिन बैकुंठपुर का वर्तमान हाल प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ