Ticker

6/recent/ticker-posts

विद्यालयों की छुट्टियां घोषित : सत्र 2025-26 में कुल 64 दिन अवकाश

 


नवा रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 (16 जून 2025 से 30 अप्रैल 2026 तक) के लिए विद्यालयों एवं महाविद्यालयों की छुट्टियों का ऐलान कर दिया है। शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार यह अवकाश शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त तथा गैर-अनुदान प्राप्त सभी विद्यालयों, साथ ही डी.एड., बी.एड. एवं एम.एड. महाविद्यालयों में लागू होंगे।


जारी आदेश के मुताबिक इस सत्र में कुल 64 दिन का अवकाश रहेगा। इसमें प्रमुख त्यौहारों और ग्रीष्मकालीन छुट्टियों को शामिल किया गया है। विद्यार्थियों और शिक्षकों को सबसे लम्बी छुट्टी ग्रीष्मकालीन अवकाश के रूप में मिलेगी, जो 01 मई 2026 से 15 जून 2026 तक यानी कुल 46 दिनों का होगा। इसके अलावा त्योहारों के अवसर पर भी अवकाश तय किया गया है।


दशहरे पर 29 सितम्बर से 4 अक्टूबर 2025 तक 6 दिन का अवकाश रहेगा। दीपावली पर 20 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2025 तक 6 दिन की छुट्टी घोषित की गई है। वहीं शीतकालीन अवकाश 22 दिसम्बर से 27 दिसम्बर 2025 तक रहेगा, जो कुल 6 दिन का होगा। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इन निर्धारित अवकाशों के अतिरिक्त रविवार एवं अन्य राजपत्रित अवकाश यथावत रहेंगे। छुट्टियों की यह सूची सभी स्कूलों और महाविद्यालयों में समान रूप से लागू होगी, जिससे पूरे प्रदेश में एकरूपता बनी रहे। शासन के इस निर्णय से विद्यार्थी, शिक्षक और अभिभावक अब अपनी वार्षिक पढ़ाई और पारिवारिक कार्यक्रमों की योजना पहले से बना सकेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ