बैकुंठपुर। नगर के हाई स्कूल प्रांगण में बने वॉलीबॉल मैदान में सुबह से एक गौवंश मृत अवस्था में पड़ा हुआ है। क्षेत्र के लोग बताते हैं कि सुबह से ही मैदान में दुर्गंध फैलने लगी है, जिससे छात्र-छात्राओं सहित आसपास रहने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
आश्चर्य की बात यह है कि सूचना मिलने के बावजूद नगर पालिका की टीम दोपहर तक मौके पर नहीं पहुंची। नगरवासियों का कहना है कि ऐसी घटनाओं में त्वरित कार्रवाई होना चाहिए ताकि संक्रमण फैलने का खतरा न बढ़े, लेकिन जिम्मेदारों की उदासीनता से नगर पालिका पर सवाल उठने लगे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि गौ रक्षा के नाम पर सक्रिय संगठन भी केवल सामान लेने-खिलाने तक ही सीमित दिखाई दे रहे हैं। यदि वास्तव में उनकी रुचि गौ संरक्षण में होती तो वे तत्काल नगर पालिका को सूचित कर मृत गौवंश को हटवाने की पहल करते। विद्यालय प्रबंधन ने भी चिंता जताई है कि मृत पशु के मैदान में पड़े रहने से छात्रों की पढ़ाई और खेलकूद प्रभावित हो रही है। वहीं, आसपास रहने वाले लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो वे स्वयं नगर पालिका कार्यालय का घेराव करेंगे। यह मामला न केवल नगर पालिका की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिह्न खड़ा करता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि गौ रक्षा का दावा करने वाले संगठन केवल दिखावे तक सीमित रह गए हैं। अब देखना होगा कि जिम्मेदार अधिकारी कब तक लापरवाही छोड़कर कार्रवाई करते हैं।
0 टिप्पणियाँ