Ticker

6/recent/ticker-posts

श्री सर्वेश्वरी समूह का 65वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया

 


कोरिया। श्री सर्वेश्वरी समूह का 65वां स्थापना दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और भक्तिभाव के साथ मनाया गया। आयोजन की शुरुआत सुबह प्रभात फेरी से हुई, जिसमें श्रद्धालुओं ने बाबा अवधूत भगवान राम की छायाचित्र के साथ नगर भ्रमण किया। प्रभात फेरी सर्वेश्वरी विद्यालय गढ़ेलपारा से प्रारंभ होकर प्रेमाबाग, बस स्टैंड, कुमार चौक, महलपारा होते हुए तलवपारा स्थित सर्वेश्वरी समूह आश्रम पहुँची।


आश्रम परिसर में ध्वजारोहण कर सफल योनि का पाठ किया गया। इसके पश्चात भव्य भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।


इस अवसर पर विक्रमादित्य सिंह जूदेव बाबा के प्रतिनिधि भी कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे और आयोजन की सफलता के लिए शुभकामनाएँ दीं। पूरे कार्यक्रम के दौरान वातावरण भक्तिमय बना रहा और श्रद्धालु ‘बाबा अवधूत भगवान राम’ के जयकारों से गगनमंडल गुंजायमान करते रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ