कोरिया। क्षेत्र में लगातार हो रही गैस सिलेंडर चोरी की वारदातों के बीच आखिरकार आम लोगों की सतर्कता और सूझबूझ से एक चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुछ दिनों पहले नगर क्षेत्र से गैस सिलेंडर चोरी होने की घटनाएं सामने आई थीं। वहीं स्कूल पारा इलाके से भी गैस सिलेंडर चोरी की शिकायत मिली थी, जिसके बाद से लोगों में आक्रोश और भय का माहौल था।
इसी बीच रविवार को कुछ युवकों ने सीसीटीवी फुटेज में दिखे संदिग्ध युवक को नगर में घूमते हुए पहचान लिया। उन्होंने तत्काल उसे रोककर पूछताछ शुरू की। पहले तो युवक ने टालमटोल करने की कोशिश की, लेकिन जब युवकों ने सख्ती दिखाई तो उसने अपना अपराध कबूल कर लिया। वीडियो में आरोपी साफ तौर पर कहता नजर आ रहा है कि उसके द्वारा गैस सिलेंडर की चोरी की गई है।
स्थानीय लोगों की सूझबूझ और हिम्मत से चोर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। कोतवाली पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि इन चोरी की घटनाओं में आरोपी अकेला शामिल था या फिर कोई गिरोह सक्रिय है। लोगों का कहना है कि यदि समय पर चोर को नहीं पकड़ा जाता तो क्षेत्र में चोरी की घटनाएं और बढ़ सकती थीं। अब देखने वाली बात होगी कि पुलिस की आगे की जांच में और क्या खुलासा होता है।
0 टिप्पणियाँ