Ticker

6/recent/ticker-posts

बलरामपुर पांगन नदी किनारे मिली युवती की संदिग्ध लाश का खुलासा, प्रेमी ने ही की थी गला घोंटकर हत्या

 


बलरामपुर। पांगन नदी किनारे युवती की संदिग्ध लाश मिलने के मामले में पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली है। जांच में खुलासा हुआ कि मृतिका की हत्या उसके ही प्रेमी शिवनारायण सिंह ने आपसी विवाद के चलते की थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।


मिली जानकारी के अनुसार, 18 सितंबर 2025 को थाना सनावल क्षेत्र अंतर्गत तारकेश्वरपुर पारा टूकूपाथर के पास पांगन नदी किनारे एक युवती की लाश मिली थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू की। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या किए जाने की आशंका व्यक्त की गई। इस पर अपराध क्रमांक 55/2025 धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच तेज की। एसपी के निर्देश पर सनावल थाना और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने जांच आगे बढ़ाई। जांच के दौरान मृतिका के प्रेमी शिवनारायण सिंह पर संदेह गहराया। हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।


आरोपी ने बताया कि 17 सितंबर की रात 11 बजे वह शराब के नशे में प्रेमिका से मिलने टूकूपाथर पहुंचा था। बातचीत के दौरान मोबाइल पर बार-बार व्यस्त रहने की बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। गुस्से में उसने प्रेमिका को थप्पड़ मारे और स्टॉल से गला घोंट दिया। बेहोश होने पर वह युवती को नदी किनारे ले गया और पानी छिड़क कर होश में लाने की कोशिश की, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद आरोपी ने मृतिका का मोबाइल और सिम निकालकर धान के खेत में फेंक दिया तथा स्टॉल को नदी में बहा दिया। पुलिस ने आरोपी के कबूलनामे के आधार पर मृतिका का मोबाइल उसके घर से और सिम खेत से बरामद किया। पर्याप्त सबूत मिलने पर शिवनारायण को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया। इस पूरे खुलासे में एसडीओपी वाड्रफनगर राम अवतार ध्रुव, एसडीओपी रामानुजगंज बाजी लाल सिंह, थाना प्रभारी गजपति मिर्रे, सहायक उपनिरीक्षक रोशन लकड़ा, आरक्षक कृष्णा मरकाम, अमृत सोनवानी, प्रेमलाल कुजूर, प्रविंद्र कुजूर तथा साइबर सेल के मंगल सिंह, पंकज शर्मा और राजकमल सैनी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस की तत्पर कार्रवाई से हत्या की गुत्थी सुलझने पर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ