Ticker

6/recent/ticker-posts

गेज बांध में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, पुलिस कर रही जांच

 


कोरिया। जिले के गेज बांध में शनिवार सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही चरचा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई शुरू की। मृतक की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस ने बताया कि शव पानी में तैरता हुआ मिला है, जिसे स्थानीय ग्रामीणों ने देखा और तत्काल थाने में सूचना दी।

फिलहाल मृतक की पहचान के लिए पुलिस सोशल मीडिया का सहारा ले रही है, ताकि जल्द से जल्द परिजनों तक सूचना पहुंचाई जा सके। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। पुलिस का कहना है कि आसपास के थानों को भी जानकारी भेजी गई है। इस घटना से क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं तेज हैं। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ