Ticker

6/recent/ticker-posts

छिन्ददाड़ मुख्य मार्ग पर हादसा, कार व मोटरसाईकल मे टक्कर दो घायल

 


कोरिया। एनएच 43 पर छिन्ददाड़ मुख्य मार्ग के सामने शनिवार को कार और मोटरसाइकिल के बीच आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय ग्रामीणों ने घायलों की मदद करने के लिए तत्काल एंबुलेंस सेवा 108 को सूचना देने का प्रयास किया, लेकिन संपर्क स्थापित नहीं हो सका।


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुर्घटना में शामिल चार पहिया वाहन की संख्या सीजी 04 सीटी 3421 बताई जा रही है। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और घायलों को गंभीर चोटें आईं। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को निजी वाहन की मदद से नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर तेज रफ्तार वाहनों के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं, लेकिन यातायात नियंत्रण और सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना से क्षेत्र में आक्रोश और चिंता दोनों व्याप्त है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ