Ticker

6/recent/ticker-posts

बाल गृह तलवापारा पहुँची महिला बाल विकास मंत्री, बच्चों से की मुलाकात

 


कोरिया। जिले के बैकुंठपुर विकासखंड अंतर्गत तलवापारा स्थित बाल गृह में शनिवार को महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का आगमन हुआ। मंत्री ने पहुंचते ही सबसे पहले बच्चों से संवाद स्थापित किया और उनकी पढ़ाई, रहन-सहन तथा स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने बच्चों से आत्मीयता के साथ बातचीत करते हुए उनकी समस्याओं और आवश्यकताओं को समझा।


मंत्री राजवाड़े ने बाल गृह प्रबंधन से भी सुविधाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी ली और कहा कि बच्चों के पोषण, शिक्षा और सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बच्चों को बेहतर माहौल उपलब्ध कराया जाए, जिससे वे आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ सकें। इस अवसर पर मंत्री ने बच्चों को चॉकलेट और मिठाई वितरित की। बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक उनका स्वागत किया और उनसे अपनी बात साझा की। मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य है कि कोई भी बच्चा उपेक्षित न रहे और सभी को समान अवसर मिले। बाल गृह पहुंचने पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने मंत्री का स्वागत किया। पूरे कार्यक्रम के दौरान सौहार्दपूर्ण माहौल रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ