Ticker

6/recent/ticker-posts

पूर्व पार्षद पर भालुओं का हमला, क्षेत्र में दहशत का माहौल

 



एमसीबी। नगर पंचायत खोंगापानी में बीती रात एक दर्दनाक हादसा घटित हुआ, जब घर के पास टहल रहे पूर्व पार्षद पर भालुओं ने अचानक हमला कर दिया। घटना इतनी तेजी से घटी कि पूर्व पार्षद को संभलने का मौका तक नहीं मिला और वे गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह शोर मचाकर भालुओं को भगाया और घायल पूर्व पार्षद को तत्काल स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया। डॉक्टरों ने उनकी स्थिति गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अपोलो अस्पताल रेफर कर दिया है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। परिजनों और नगरवासियों का कहना है कि भालुओं की दहशत महीनों से बनी हुई है। आए दिन लोगों पर हमले की खबरें सामने आ रही हैं। कई ग्रामीण पहले भी भालुओं के हमले से घायल हो चुके हैं, लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ। स्थानीय लोगों ने वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि लगातार शिकायतों के बावजूद अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। वन विभाग की ओर से केवल औपचारिक गश्त कर दी जाती है, लेकिन भालुओं का आतंक जस का तस बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि शाम ढलते ही वे अपने घरों से बाहर निकलने से कतराते हैं, जिससे रोजमर्रा की जिंदगी प्रभावित हो रही है। नगरवासियों ने प्रशासन और वन विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द भालुओं को पकड़कर सुरक्षित स्थानों पर छोड़ा जाए, ताकि लोगों को राहत मिल सके। पूर्व पार्षद पर हुए इस हमले ने एक बार फिर वन्यजीव-मानव संघर्ष की गंभीरता को उजागर कर दिया है। लोग अब भय और असुरक्षा के बीच अपना जीवन जीने को मजबूर हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ