Ticker

6/recent/ticker-posts

आज दोपहर 12 बजे आएगा रमदईया मां का जवारा, कुमार चौक पर होगा भव्य स्वागत

 


कोरिया। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी रमदईया मां का पावन जवारा नगर में पहुंचने वाला है। आस्था और परंपरा से जुड़े इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। जानकारी के अनुसार, जवारा लेकर श्रद्धालु दोपहर 12:00 बजे तक नगर के कुमार चौक पहुंचेंगे। यहां पहुंचने पर देवराहा बाबा समिति के सदस्यों और नगरवासियों द्वारा उनका गर्मजोशी से स्वागत किया जाएगा।

स्थानीय लोगों का कहना है कि रमदईया मां का जवारा नगर की धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है। हर साल इसे बड़े हर्ष और उत्साह के साथ लाया जाता है, जिससे पूरे नगर में भक्ति और उल्लास का वातावरण बन जाता है। जावरे के स्वागत के अवसर पर विशेष पूजा-अर्चना के साथ भजन-कीर्तन भी आयोजित किए जाएंगे। देवराहा बाबा समिति के पदाधिकारियों ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे समय पर कुमार चौक पहुंचकर मां के जावरे का दर्शन करें और इस पावन अवसर का लाभ उठाएं। आयोजन को लेकर नगर में श्रद्धा और उमंग का माहौल बना हुआ है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ