Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला मुख्यालय पर आरआई और पटवारी कार्यालय में ताला, साप्ताहिक बैठक के दिन भी जनता परेशान

 


कोरिया। जिला मुख्यालय में मंगलवार को आमतौर पर राजस्व विभाग की साप्ताहिक बैठक होती है। इसके बावजूद आज सुबह 11:30 बजे तक आरआई और पटवारी कार्यालय में ताला लटका रहा। इस दौरान ग्रामीण और आम नागरिक, जो विभिन्न कामों के लिए यहां पहुंचे थे, दरवाजे पर ताला देखकर लौटने को मजबूर हो गए। इन दिनों गीरदावली (खसरा सुधार और खेतों के रकबा मापन) का समय चल रहा है। ऐसे में किसानों को अपने रिकॉर्ड संबंधी कार्यों के लिए पटवारी और आरआई कार्यालयों का लगातार चक्कर लगाना पड़ रहा है। लेकिन आज कार्यालय बंद रहने से किसानों और आम नागरिकों को भारी असुविधा झेलनी पड़ी। कई लोग सुबह से दस्तावेज और आवेदन लेकर कार्यालय पहुंचे थे, पर ताला देखकर निराश हो गए। लोगों का कहना है कि जिला मुख्यालय में बैठे राजस्व अमले की यही स्थिति है तो गांव और उपराजस्व कार्यालयों का हाल सहज ही समझा जा सकता है। साप्ताहिक बैठक के दिन ही अगर कार्यालय बंद मिलें तो यह सवाल उठना लाजमी है कि जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी अपनी जवाबदेही से क्यों बच रहे हैं। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि ऐसे मामलों पर सख्ती से निगरानी रखी जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि कार्यालय समय पर खुले, ताकि जनता को बार-बार भटकना न पड़े। सवाल यह भी है कि यह केवल जिला मुख्यालय की विडंबना है या इसके पीछे कोई और वजह छिपी हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ