कोरिया। कोरिया जिले की शिक्षा व्यवस्था को नई दिशा देने वाले जिला शिक्षा अधिकारी जितेंद्र गुप्ता का स्थानांतरण सरगुजा में सहायक संचालक के पद पर हुआ है। उनके कार्यकाल में कोरिया जिले की शिक्षा व्यवस्था में सकारात्मक बदलाव देखने को मिले, जिससे जिले ने प्रदेश स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाई।
जितेंद्र गुप्ता ने सरकारी विद्यालयों में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा को प्राथमिकता दी। डिजिटल माध्यमों का प्रयोग, शिक्षकों को आधुनिक पद्धतियों का प्रशिक्षण और बच्चों में रचनात्मकता को बढ़ावा देने जैसे प्रयासों से शिक्षा का स्तर ऊँचा हुआ। विशेषकर ग्रामीण और पिछड़े अंचलों के बच्चों को मुख्यधारा की शिक्षा से जोड़ने में उनकी भूमिका सराहनीय रही। उनके नेतृत्व में विद्यालयों की मरम्मत और अधोसंरचना सुधार कार्य भी बड़े स्तर पर हुए। बाल विज्ञान मेले, प्रतियोगिताओं और नवाचार गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास और सीखने की ललक बढ़ी। जिले में शिक्षा के क्षेत्र में हुए इन बदलावों का श्रेय गुप्ता की दूरदर्शिता और मेहनत को दिया जा रहा है। स्थानांतरण की खबर से शिक्षक और विद्यार्थी भावुक हो उठे। सभी का कहना है कि श्री गुप्ता ने कोरिया को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बनाया और उनका योगदान अविस्मरणीय रहेगा। सरगुजा में नई जिम्मेदारी मिलने पर भी उनसे शिक्षा जगत में सकारात्मक बदलाव की अपेक्षा की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ