Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रधानमंत्री मोदी के जीवन से लेकर विकास की गाथा तक, प्रदर्शनी में सजा पूरा सफर कलेक्टर, जनप्रतिनिधि और शहरवासियों ने किया अवलोकन, दी सराहना

फोटो फ्रेम में दिखा सेवा और समर्पण का संदेश




कोरिया। 
छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के साथ आदि सेवा पर्व एवं सेवा पखवाड़ा के अवसर पर जिला जनसंपर्क विभाग द्वारा जिला पंचायत ऑडिटोरियम परिसर में भव्य छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी के मार्गदर्शन में आयोजित इस प्रदर्शनी का शुभारंभ हुआ, जिसमें जिला पंचायत सीईओ डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष मोहित पैकरा, उपाध्यक्ष वंदना राजवाड़े, जनपद पंचायतों के प्रतिनिधि, मीडिया प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में शहरवासी उपस्थित रहे।
प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ को मिली सौगातों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन सफर को चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। ’’एक पेड़ मां के नाम-देश की हर मां को हरित सम्मान’’, ’’शिक्षा का नया अध्याय’’, ’’डिजिटल हुई पहचान-डिजिटल से जीवन आसान’’, ’’वर्षों का अंधेरा छटा-घर-घर में सूरज उगा’’, ’’मेरे देश के जवान-तुझको शत-शत प्रणाम’’, ’’आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब’’, ’’महामारी के दौर में भी न थमा-सुधारों का सिलसिला’’, ’’भारत का संकल्प-रक्षा बलों का कायाकल्प’’, ’’बचपन की पाठशाला’’, ’’देशभक्ति की शक्ति’’, ’’हर गरीब के सिर पर हो अपनी छत’’, ’’कर्म के प्रति समर्पण’’ तथा ’’जनभागीदारी- जन-जन की हिस्सेदारी’’ जैसे विषयों पर केंद्रित चित्र लोगों को विशेष रूप से आकर्षित कर रहे हैं। प्रदर्शनी में ’’कलम, कविता, कला और करूणा’’ पर आधारित तस्वीर भी लगाए गए हैं, जहां दर्शक प्रेरणादायी संदेशों के साथ भावनात्मक जुड़ाव महसूस कर रहे हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी की बाल्यावस्था से लेकर प्रधानमंत्री पद तक की यात्रा को भी फोटोग्राफ्स के जरिए जीवंत रूप में प्रस्तुत किया गया है, जो युवाओं और छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी। कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए कहा कि यह आयोजन न केवल सेवा और समर्पण की भावना को उजागर करता है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित भी करेगा। जिला पंचायत परिसर में आयोजित इस प्रदर्शनी को आम लोग भी बड़ी संख्या में देख रहे हैं और प्रदर्शित सामग्री की सराहना कर रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ