कोरिया। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय बैकुंठपुर द्वारा छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव के अंतर्गत सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला एवं प्राथमिक शाला सरईगहना में नशा मुक्त भारत अभियान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में नशे के दुष्प्रभावों पर विस्तार से चर्चा की गई तथा विद्यार्थियों को नशीले पदार्थों से दूर रहने की शपथ दिलाई गई। इस दौरान बी.के. सीता ने कहा कि एक अच्छे विद्यार्थी के उज्ज्वल भविष्य और लक्ष्य प्राप्ति के लिए शारीरिक एवं मानसिक शुद्धता आवश्यक है। नशा न केवल स्वास्थ्य को नुकसान पहुँचाता है बल्कि जीवन के उद्देश्यों में भी बाधा उत्पन्न करता है। विद्यार्थियों को सकारात्मक सोच, आत्मशक्ति और नशामुक्त जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।
बी.के. ममता बहन ने ब्रह्माकुमारी संस्था का संक्षिप्त परिचय देते हुए परमात्मा स्मरण की विधि बताई और शिक्षकों की सराहना की कि वे बच्चों को अच्छे संस्कार प्रदान कर रहे हैं। इस अवसर पर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सरईगहना की प्रधान पाठिका सावित्री सिंह, शिक्षक अभिषेक सिंह, टिकेश्वर सर, नवीन साहू, शासकीय प्राथमिक शाला सरईगहना के शिक्षक सुंदर प्रसाद सोनवानी सहित लगभग 100 विद्यार्थी उपस्थित रहे। ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र का उद्देश्य युवाओं को एक स्वस्थ, नशा मुक्त और सकारात्मक जीवन की ओर प्रेरित करना है।
0 टिप्पणियाँ