कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक मनरेगा श्रीमती चंदन त्रिपाठी के मार्गदर्शन में युक्तधारा पोर्टल पर प्रभावी प्रशिक्षण सत्र का आयोजन जिला पंचायत कोरिया के सभा कक्ष में किया गया। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनांतर्गत युक्तधारा पोर्टल पर कैसे कार्य करना है इसकी विस्तृत जानकारी आज जिले के ग्रामीण विकास विभाग से जुड़े सभी तकनीकी अधिकारियों को प्रदान की गई।
क्या है युक्त धारा पोर्टल
युक्तधारा पोर्टल ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, पारदर्शिता और बेहतर निगरानी के लिए एक डिजिटल मंच है। इस माध्यम का उपयोग अब ग्राम पंचायत स्तर पर कार्ययोजना तैयार करने, कार्यों को सूचीबद्ध करने, स्वीकृत कार्यों की निगरानी करने के साथ पारदर्शिता से क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने का प्रभावकारी माध्यम होगा। इसके माध्यम से उपलब्ध संसाधनों के अधिकतम उचित उपयोग की दिशा तय हो सकेगी।
प्रशिक्षण का उद्देश्य
आज जिला पंचायत कोरिया के मंथन कक्ष में विषय विशेषज्ञों ने युक्तधारा पोर्टल पर किस तरह से तकनीकी टीम को कार्य करना है उसका विस्तार से प्रशिक्षण प्रदान किया। इस पोर्टल पर डेटा की प्रविष्टि कैसे करें, डैशबोर्ड, उसके साथ कार्ययोजना तैयार करना, कार्यों की लिस्टिंग करना, उसके क्रियान्वयन की निगरानी करना और प्रोजेक्ट मानिटरिंग के साथ उसके डिजिटल प्रबंधन की जानकारी प्रदान की गई। इस एक दिवसीययुक्तधारा पोर्टल पर व्यवहारिक प्रशिक्षण के दौरान जिले के कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, दोनों जनपद पंचायतों के एसडीओ आरईएस, सहायक परियोजना अधिकारी, कार्यक्रम अधिकारी, प्रोग्रामर तथा सभी उप अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा और तकनीकी सहायक शामिल हुए।
सीईओ जिला पंचायत कोरिया
डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने कहा कि युक्तधारा पोर्टल मनरेगा योजना के बेहतर और पारदर्शी ं क्रियान्वयन में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। डिजिटल प्लेटफार्म के उपयोग से आने वाले समय में कार्यों के निस्तारण में समय की बचत के साथ गुणवत्ता भी सुनिश्चित हो सकेगी।
0 टिप्पणियाँ