बैकुण्ठपुर। जिले में आगामी कार्यक्रमों एवं त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु आज कलेक्टरेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी की अध्यक्षता में कानून व्यवस्था की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि दुर्गा विसर्जन एवं दशहरा पर्व के दौरान उचित व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की जाएँ। इसके अंतर्गत आने-जाने के मार्गों की पूर्व तैयारी, पुलिस बल की समुचित तैनाती, साउंड सिस्टम की सीमा तय करना तथा विवाद की स्थिति से बचने हेतु सतर्कता बरतना अनिवार्य होगा। कलेक्टर ने संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष निगरानी रखने एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसडीएम एवं थाना प्रभारियों को पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक रवि कुर्रे ने कहा कि असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जाए और आवश्यकता पड़ने पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने पुलिस बल को संवेदनशील एवं जिम्मेदारीपूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए। साथ ही आयोजन समितियों से समन्वय बनाए रखने और आयोजन स्थल पर पुलिस बल की सशक्त तैनाती करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर सुरेंद्र प्रसाद वैद्य, अपर कलेक्टर डी.डी. मांडवी, एएसपी श्री पंकज पटेल, संयुक्त कलेक्टर अमित कुमार गुप्ता, बैकुंठपुर एसडीएम उमेश पटेल, सोनहत एसडीएम राकेश साहू सभी तहसीलदार एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ