Ticker

6/recent/ticker-posts

ग्राम पंचायत बंजारीडांड में तालाब से अज्ञात शव बरामद, क्षेत्र में फैली सनसनी

 


कोरिया। ग्राम पंचायत बंजारीडांड क्षेत्र में सोमवार को उस समय सनसनी फैल गई जब गांव के तालाब में एक अज्ञात व्यक्ति का शव तैरता हुआ दिखाई दिया। सुबह ग्रामीणों ने सबसे पहले शव को देखकर शोर मचाया और तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही बचरापोड़ी चौकी और बैकुंठपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाकर पंचनामा की कार्रवाई शुरू की।


स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। पुलिस ने आसपास के थाना क्षेत्रों से संपर्क कर गुमशुदगी दर्ज मामलों की जानकारी जुटानी शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है ताकि मौत के सही कारणों का पता लगाया जा सके। ग्रामीणों का कहना है कि मृतक देखने से मानसिक रूप से अस्वस्थ लग रहा था। हालांकि पुलिस ने अभी इस मामले में किसी भी तरह का स्पष्ट अनुमान लगाने से इनकार किया है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि मामला हादसे का है या फिर किसी ने हत्या कर शव को तालाब में फेंका है। घटना के बाद से गांव और आसपास के क्षेत्रों में भय और चर्चाओं का माहौल है। ग्रामीणों की भीड़ देर तक तालाब के किनारे जुटी रही। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू पर जांच कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ