कोरिया। शहर में यातायात व्यवस्था सुधारने और दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए प्रशासन ने रात 10 बजे तक भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई है। नियम के अनुसार, तय समय से पहले किसी भी भारी वाहन को नगर सीमा में प्रवेश की अनुमति नहीं है। लेकिन हकीकत इससे अलग है। शहर की सड़कों पर रात 10 बजे से पहले भी भारी वाहन बेधड़क दौड़ते देखे जा सकते हैं, जिससे न केवल यातायात व्यवस्था बिगड़ रही है बल्कि आमजन की जान भी खतरे में पड़ रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर में दिनभर ट्रक और ट्रेलर जैसी बड़ी गाड़ियां धड़ल्ले से गुजरती हैं। इन वाहनों के कारण अक्सर जाम की स्थिति बन जाती है और छोटे वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड़ती है। वहीं, पैदल चलने वाले लोगों के लिए सड़क पार करना चुनौती से कम नहीं है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारी वाहनों की इस बेधड़क आवाजाही के पीछे अवैध वसूली का खेल चल रहा है। बताया जा रहा है कि शहर में प्रवेश करने वाले प्रत्येक भारी वाहन से 300 से 500 रुपये तक की ‘एंट्री फीस’ वसूली जाती है। इस रकम के चलते वाहन चालकों को बिना रोकटोक नगर में प्रवेश की अनुमति मिल जाती है। यही कारण है कि नियमों का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है और यातायात विभाग मौन साधे बैठा है। लोगों का कहना है कि यदि यातायात विभाग नियमों का सख्ती से पालन कराए तो शहर की यातायात समस्या काफी हद तक कम हो सकती है। लेकिन वर्तमान हालात यह दर्शाते हैं कि विभाग स्वयं इस अवैध व्यवस्था में कहीं न कहीं शामिल है या फिर अनदेखी कर रहा है। जनता ने प्रशासन से मांग की है कि इस अवैध वसूली की जांच की जाए और नियम तोड़ने वाले वाहनों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि शहर में यातायात व्यवस्था सुधर सके और लोगों को राहत मिल सके।
0 टिप्पणियाँ