पानी की बोतल से समृद्धि की राह
कोरिया। कोरिया जिले में 'लखपति दीदी योजना' महिलाओं के जीवन में परिवर्तन की बड़ी कहानी लिख रही है। इसी योजना के अंतर्गत बैकुंठपुर ब्लॉक के डूमरिया गाँव का महालक्ष्मी स्व-सहायता समूह पूरे जिले के लिए प्रेरणा बन गया है।
पैक्ड वाटर प्लांट से मिली नई पहचान
समूह की अध्यक्ष मुन्नी बाई को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम और बिहान योजना के तहत एम प्लस नाम से पैक्ड बोटल वाटर प्लांट स्थापित करने का अवसर मिला। इसकी कुल लागत 35 लाख रुपए हैं।पीएमईजीपी से 30 लाख रुपए की सहायता प्राप्त हुई। इसके अलावा बिहान से 5 लाख रुपए का ऋण प्राप्त किया। सिर्फ तीन महीनों में ही इस प्लांट ने 12 लाख रुपए से अधिक का कारोबार कर लिया है।
आत्मनिर्भरता की राह पर ग्रामीण महिलाएँ
आज समूह की पाँच से अधिक महिलाएँ लखपति बनने की ओर तेजी से अग्रसर हैं। मुन्नी बाई दीदी कहती हैं। 'लखपति दीदी योजना ने हमें नया जीवन दिया है। अब हम दूसरों को भी रोजगार देने की स्थिति में हैं।' महालक्ष्मी समूह की महिलाएँ अब अपने परिवार की जरूरतें पूरी करने के साथ बच्चों की शिक्षा और सामाजिक कार्यों में योगदान दे रही हैं। यह पहल साबित करती है कि अगर अवसर और सही दिशा मिले तो गाँव की महिलाएँ किसी भी क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकती हैं।
0 टिप्पणियाँ