मनेंद्रगढ़। लंबे समय से चल रही चर्चाओं और शंकाओं पर विराम लगाते हुए यह तय हो गया है कि मनेंद्रगढ़ ही नवगठित जिले का स्थायी मुख्यालय रहेगा। शासन-प्रशासन ने अब इस दिशा में ठोस कदम बढ़ाते हुए विभिन्न विभागों को भूमि आवंटित कर दी है।
विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, राजस्व विभाग से लेकर शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य प्रमुख विभागों को उनकी जरूरत के अनुसार जमीन उपलब्ध करा दी गई है। इससे अब शासकीय कार्यालयों के निर्माण और संचालन की प्रक्रिया तेज होने की उम्मीद है।
स्थानीय नागरिकों और जनप्रतिनिधियों ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा है कि इससे जिले में विकास कार्यों को गति मिलेगी और लोगों को दफ्तरों के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। वहीं प्रशासनिक अमला भी मान रहा है कि स्थायी मुख्यालय तय होने से योजनाओं के क्रियान्वयन में सुगमता आएगी।
0 टिप्पणियाँ