Ticker

6/recent/ticker-posts

भीषण गर्मी में लोग ठंडा पानी पीने के लिए हो गए हैं त्रस्त शोपीस बने वाटर कूलर




कोरिया। इन दिनों लगातार गर्मी अपना प्रकोप दिख रही है लोग गर्मी से परेशान हो चुके हैं लगातार पर बढ़ रहा है वही बैकुंठपुर शहर में कई जगह है वाटर कूलर लगा है जो शोपीस बन गया है।
गर्मी के दिनों में लोगों को स्वच्छ ठंडा पानी पीने के लिए मिले इसके लिए बैकुंठपुर नगर पालिका को विधायक मद से अध्यक्ष निधि से पार्षद निधि से एवं नगर पालिका के तरफ से लगभग 8 से 10 जगह पर वाटर फिल्टर लगवाया गया था यह वाटर फिल्टर शहर के विभिन्न स्थानों में लगाया गया है पर कोई भी  वाटर फिल्टर में ठंडा पानी उपलब्ध नहीं करा रहा है सभी का मोटर कंप्रेसर बिगड़ा हुआ है। इसकी शिकायत महीने भर पहले संबंधित विभाग को की गई थी पर आज 1 महीने बीतने के बाद भी इन वाटर फिल्टर की स्थिति जस की तस है।



लगे हुए वाटर फिल्टर कबाड़ में तब्दील हो गए हैं या फिर किसी की टोटी टूटी हुई है तो कई मे बिजली कनेक्शन नहीं है केवल शो पीस बना करके वाटर फिल्टर रह गया है ऐसे में लोगों को स्वच्छ ठंडा पानी कैसे उपलब्ध कराऐगी प्रशासन यह सवाल के घेरे में है क्या इस भीषण गर्मी में बैकुंठपुर के लोगों को स्वच्छ ठंडा पानी उपलब्ध नही हो पाऐगा, नपा के द्वारा सार्वजनिक प्याऊ भी खोला गया है लेकिन वहांक्षको पानी पीलाने वाला नहीं है। बीते दिनों जोड़ा तालाब के पास लगे तारों को कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा चोरी करके ले जाया गया था क्या इस प्रकार से लगे वाटर कूलर को भी अज्ञात लोग चुरा कर ले जाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ