कोरिया। जिला मुख्यालय मे इनदिनों चोरी की वार्दातों मे लगातार बढोत्तरी देखी जा रही है, कुछ दिनों पहले शहर मे लगातार मोटरसाइकिल की चोरी बढ रही जो कोतवाली पुलिस सहित जिले के पुलिस के लिए चुनौती थी, जिसके बाद कोरिया पुलिस ने सुरजपुर जिले से मोटरसाइकिल चोरों को गिरफ्तार किया था, उसके बाद अब शहर के जोडा तालाब मे घेरा लगाया जाने वाले तार को अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया है बिते रात को, शहर के कुछ लोगोन का कहना है कि शहर मे जो बाहर से कबाड का कार्य करने आए है हो सकता है उनके द्वारा चोरी की जा रही है, पुलिस अधिक्षक कोरिया के द्वारा कबाड के कार्य को बंद कराया गया है लेकिन उसके बाद भी लगातार अवैध कबाड का कार्य चरचा से चल रहा है, एसईसीएल चरचा, कटकोना व पण्डोपारा से लगातार चोर लगातार लोहा, पीतल व तांबा की चोरी कर रहे है, उस पर लगाम नही लगाया जा सका है। अब शहर की ओर भी कबाड चोर सामानों की चोरी करने लगे है, जोडा तालाब के पास बने घेरे को स्थानिय कबाडी चोरी कर रहे है। इतना ही नही चरचा से लोहा चोरी हो रहा है मनेन्द्रगढ़ का कबाडी दस टन लोहा लेकर जा लहा है थाना के बगल से लेकिन अब तक कार्यवाही नही हो पाई है। इतना ही नही चरचा मे इनदिनों तांबा चोरों का हौसला बुलंद है, चरचा मे घर मे लगे एसी के तांबा आऊट डोर से कनेक्ट तांबा के तार को चोरी करके लेकर चले गए, यह कोई पहला मामला नही है जब तांबा लोहा चरचा मे चोरी हो रहा है, अवैध कबाडियों का यह कार्य है ऐसा चरचा मे बात चल रहा है। सरगुजा पुलिस महानिरिक्षक के आदेश का भी पालन कोरिया जिले मे नही हो रहा है लगातार देखा जा रहा है की चोरी की घटनाऐं बढी है लेकिन कोई लगाम लगाने वाला नही है। तांबा, लोहा और अवैध कबाडियों का आतक बढा हुआ है।
0 टिप्पणियाँ