Ticker

6/recent/ticker-posts

सोनहत तहसील कार्यालय में नामांतरण व बंटवारे के मामलों पर ब्रेक, आवेदक परेशान


कोरिया। तहसील कार्यालय सोनहत में नामांतरण, फौत नामांतरण एवं बंटवारे से जुड़े मामलों में अचानक आई रुकावट से आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वर्षों से चली आ रही प्रक्रिया के तहत पहले पटवारी स्तर पर फौत नामांतरण एवं बंटवारे की कार्रवाई पूरी कर दी जाती थी, जिससे आवेदकों को समय पर राहत मिल जाती थी। लेकिन नए तहसीलदार के पदभार ग्रहण करने के बाद इन सभी मामलों को न्यायालयीन प्रक्रिया के अंतर्गत ले लिया गया है। सूत्रों के अनुसार, अब छोटे-छोटे एवं सामान्य मामलों को भी तहसील न्यायालय में लंबित कर दिया जा रहा है, जिससे प्रकरणों का त्वरित निराकरण नहीं हो पा रहा है। कई आवेदक महीनों से तहसील कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उनके कार्य आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं। इससे किसानों, बुजुर्गों एवं ग्रामीण आवेदकों को आर्थिक व मानसिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नामांतरण व बंटवारा जैसे मामलों में देरी होने से जमीन संबंधी अन्य कार्य भी अटक जाते हैं, जिनमें ऋण, विक्रय एवं शासकीय योजनाओं का लाभ लेना शामिल है। सूत्र बताते हैं कि इससे पहले भैयाथान में भी इसी तरह की स्थिति उत्पन्न हुई थी, जहां इसी प्रकार के निर्णयों को लेकर विवाद हुआ था और संबंधित अधिकारी को निलंबन की कार्रवाई का सामना करना पड़ा था। अब सोनहत में भी वही स्थिति दोहराई जा रही है, जिससे क्षेत्र की जनता में असंतोष बढ़ता जा रहा है। आवेदकों ने प्रशासन से मांग की है कि पूर्व की तरह सरल एवं व्यावहारिक प्रक्रिया अपनाई जाए, ताकि आम नागरिकों को अनावश्यक रूप से न्यायालयीन प्रक्रिया में न उलझना पड़े। सूत्रों के मुताबिक यदि शीघ्र समाधान नहीं निकाला गया, तो ग्रामीणजन एवं प्रभावित आवेदक उच्च अधिकारियों से शिकायत करने अथवा आंदोलन का रास्ता भी अपना सकते हैं। फिलहाल तहसील कार्यालय में व्याप्त इस स्थिति को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है और सभी की निगाहें प्रशासन के अगले कदम पर टिकी हुई हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ