Ticker

6/recent/ticker-posts

खुटहनपारा में निर्माणाधीन भवन से फंदे पर लटकी युवती का शव मिलने से हड़कंप


कोरिया। जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के खुटहनपारा क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब एक निर्माणाधीन भवन के भीतर फंदे से लटकी एक युवती का शव बरामद किया गया। मृतका की पहचान रीना खलको (24 वर्ष) के रूप में हुई है, जो गोविंदपुर की रहने वाली थी और बचरा पोड़ी पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आती है। बताया जा रहा है कि रीना खलको खुटहनपारा मोहल्ले में ही एक किराए के मकान में रह रही थी। स्थानीय लोगों द्वारा निर्माणाधीन भवन के भीतर संदिग्ध अवस्था में शव देखे जाने के बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही बैकुंठपुर पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर जांच शुरू की। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार युवती का शव फंदे से लटका हुआ मिला है, हालांकि मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं होने की बात सामने आई है। ऐसे में पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए हत्या और आत्महत्या—दोनों पहलुओं से जांच कर रही है। पुलिस मृतका के परिजनों, आसपास के लोगों और मकान मालिक से भी पूछताछ कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि युवती किन परिस्थितियों में वहां पहुंची और घटना के पीछे क्या कारण रहे। घटना की खबर फैलते ही इलाके में भय और चर्चाओं का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि निर्माणाधीन भवन में इस तरह की घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो पाएगा। फिलहाल पुलिस सभी संभावित साक्ष्यों को एकत्र कर मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ