Ticker

6/recent/ticker-posts

ग्राम पंचायत बिशुनपुर में बाहरी ठेकेदारों का दबदबा, आरसीसी पुल निर्माण में अनियमितता के आरोप


कोरिया। ग्राम पंचायत बिशुनपुर में विकास कार्यों को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत क्षेत्र में कराए जा रहे निर्माण कार्यों पर बाहरी ठेकेदारों का बोलबाला बना हुआ है, जबकि नियमानुसार ऐसे कार्य ग्राम पंचायत अथवा स्थानीय एजेंसी के माध्यम से कराए जाने चाहिए।

ग्रामीणों ने बताया कि हाल ही में ग्राम पंचायत बिशुनपुर में एक आरसीसी पुल का निर्माण कराया गया है। इस कार्य की एजेंसी ग्राम पंचायत होनी चाहिए थी, लेकिन व्यवहार में पूरा काम दो बाहरी ठेकेदारों के माध्यम से कराया गया। आरोप है कि यही दोनों ठेकेदार लंबे समय से पंचायत में ठेकेदारी कर रहे हैं, जबकि इनके खिलाफ पहले भी कई शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इन ठेकेदारों द्वारा किए गए निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर पहले भी सवाल उठते रहे हैं और कुछ ग्राम पंचायतों में इनके कार्यों की जांच तक की बात सामने आ चुकी है। इसके बावजूद, आरोप है कि इन दोनों बाहरी ठेकेदारों को लगातार ग्राम पंचायत बिशुनपुर में कार्य दिया जा रहा है। आरसीसी पुल निर्माण कार्य का आईडी क्रमांक 3306001011/AV/1111467855 बताया गया है। इस कार्य की कुल लंबाई लगभग 300 मीटर है, जिसकी स्वीकृत लागत करीब 17 लाख रुपये है। ग्रामीणों के अनुसार, इस कार्य में दो बाहरी ठेकेदारों द्वारा लगभग 7 लाख रुपये का बिल लगाया गया है। सामग्री की आपूर्ति से लेकर निर्माण कार्य तक सब कुछ इन्हीं के द्वारा किया गया। ग्रामीणों का सवाल है कि जब पूर्व में शिकायतें और जांच की बातें सामने आ चुकी हैं, तो फिर ऐसे ठेकेदारों को बार-बार काम कैसे दिया जा रहा है। क्या पंचायत प्रतिनिधियों और संबंधित विभाग की भूमिका संदिग्ध है, या फिर नियमों की अनदेखी जानबूझकर की जा रही है? अब देखना यह होगा कि इस मामले में प्रशासन संज्ञान लेकर बाहरी ठेकेदारों पर कोई ठोस कार्रवाई करता है या फिर यह मामला भी फाइलों में दबकर रह जाएगा। ग्रामीणों ने निष्पक्ष जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ