Ticker

6/recent/ticker-posts

बैकुण्ठपुर में फिर सक्रिय हुआ बावनपरियों का अवैध खेल, पुलिस की आंखों में झोंकी जा रही धूल


बैकुण्ठपुर। नगर एवं ग्रामीण अंचलों में एक बार फिर बावनपरियों के अवैध जुए का खेल धड़ल्ले से चल रहा है। जुआ संचालक पुलिस की आंखों में धूल झोंककर चेर, परचा बस्ती, बांसबारी और मुडिझरिया जैसे इलाकों में बेखौफ होकर जुए की महफिल सजा रहे हैं। हालात ऐसे हैं कि प्रशासन की कार्रवाई के बावजूद जुआरियों और संचालकों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार वर्तमान समय अवैध जुआ संचालकों के लिए मुफीद साबित हो रहा है। अधिकांश किसानों ने धान बेच दिया है और उनके खातों में रकम भी पहुंच चुकी है। इसी का फायदा उठाकर जुआ संचालक गांव-गांव में अपनी बैठकी जमाए हुए हैं। भोले-भाले ग्रामीण लालच में आकर इस खेल में शामिल हो रहे हैं और देखते ही देखते अपनी मेहनत की कमाई गंवा रहे हैं। कुछ दिनों पूर्व जामपारा क्षेत्र में पुलिस द्वारा जुए के खिलाफ छापा मारा गया था, लेकिन भनक लगते ही जुआरी मौके से फरार हो गए थे। इसके बाद से जुआ संचालकों ने अपनी रणनीति बदल ली है। रविवार को मुडिझरिया में फिर से बावनपरियों के शौकीनों की बैठक शुरू हो गई। कभी चेर, कभी कांदाबारी, तो कभी परचा बस्ती सहित अन्य स्थानों पर जगह बदल-बदल कर अवैध जुए का खेल चलाया जा रहा है, ताकि पुलिस की पकड़ से बचा जा सके। ग्रामीणों का कहना है कि इस अवैध खेल के कारण गांवों का माहौल बिगड़ता जा रहा है। कई परिवार आर्थिक तंगी की ओर बढ़ रहे हैं, वहीं युवाओं में गलत आदतें पनप रही हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जुए के खिलाफ सख्त और लगातार कार्रवाई की जाए, ताकि इस सामाजिक बुराई पर लगाम लग सके और ग्रामीणों की मेहनत की कमाई सुरक्षित रह 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ