कोरिया। जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील रुख अपनाते हुए अहम निर्णय लिया है। कलेक्टर ने छोटे बच्चों की सुरक्षा और सेहत को सर्वोपरि मानते हुए अपनी संवेदना प्रकट की और उनके अनुमोदन से जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा आदेश जारी कर कक्षा 5वीं तक के विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया गया है। जारी आदेश के अनुसार 10 जनवरी 2026 तक जिले के सभी विद्यालयों में कक्षा 5वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए अवकाश रहेगा। यह आदेश जिले के समस्त शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त, मान्यता प्राप्त एवं सभी बोर्डों से संबद्ध विद्यालयों पर समान रूप से लागू होगा। हालांकि, विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक एवं अन्य शैक्षणिक व गैर-शैक्षणिक कर्मचारी पूर्व निर्धारित समय के अनुसार विद्यालय में उपस्थित रहेंगे और नियमित कार्यों का निर्वहन करेंगे। कलेक्टर ने कहा कि वर्तमान मौसम में अत्यधिक ठंड के कारण छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका बनी रहती है। सुबह के समय तापमान काफी नीचे चला जाता है, जिससे सर्दी, खांसी, बुखार और अन्य मौसमी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने यह निर्णय लिया है, ताकि बच्चों को ठंड से होने वाली परेशानियों से बचाया जा सके। जिला प्रशासन के इस फैसले का अभिभावकों ने भी स्वागत किया है। अभिभावकों का कहना है कि कड़ाके की ठंड में छोटे बच्चों को स्कूल भेजना जोखिम भरा हो सकता है, ऐसे में अवकाश का निर्णय बच्चों के हित में है। उन्होंने कलेक्टर और जिला प्रशासन की संवेदनशीलता की सराहना की है। जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी विद्यालय प्रबंधन को आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही मौसम की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और परिस्थितियों के अनुसार आगे भी आवश्यक निर्णय लिए जाने की बात कही गई है। कलेक्टर की यह पहल जिले में बच्चों के प्रति जिम्मेदार और मानवीय प्रशासन का उदाहरण मानी जा रही है।

0 टिप्पणियाँ