स्वास्थ्य मंत्री के इलाके में जुए का साम्राज्य!
मनेंद्रगढ़। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री के प्रभाव क्षेत्र में अवैध जुए का कारोबार खुलेआम चलना अब सिर्फ लापरवाही नहीं, बल्कि प्रशासनिक विफलता और संदिग्ध संरक्षण का गंभीर मामला बन चुका है। मनेंद्रगढ़ सहित आसपास के सीमावर्ती इलाकों में जुए के फड़ बेखौफ संचालित हो रहे हैं, जहां रोजाना हजारों नहीं बल्कि लाखों रुपये का काला खेल खेला जा रहा है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार संतोष रजक उर्फ लल्ला (मनेंद्रगढ़), मोहन गुप्ता, रोहित (कोतमा) और अवधेश कुमार (अमलाई) इस अवैध नेटवर्क के प्रमुख चेहरे हैं। यह कोई नया गिरोह नहीं है—पेंड्रा से खदेड़े जाने के बाद अमरकंटक और अब दोबारा मनेंद्रगढ़ को जुए का अड्डा बनाया गया है।
SP को सूचना, मंत्री का दौरा… फिर भी जुआ जारी
सबसे चौंकाने वाली और शर्मनाक सच्चाई यह है कि कल ही मंत्री रामविचार नेताम क्षेत्र के दौरे पर थे। इससे पहले और दौरान पुलिस अधीक्षिका को जुए के फड़ की सटीक लोकेशन की जानकारी दी गई, इसके बावजूद न रेड हुई, न फड़ टूटा, न एक भी गिरफ्तारी।
सवाल सीधा है—
जब मंत्री का काफिला सड़क पर हो और पुलिस को लोकेशन पता हो, तब भी जुआ कैसे चलता रहा?
क्या यह पुलिस की नाकामी है या फिर जानबूझकर आंखें मूंदने का मामला?
पुलिस मौन, संदेह गहराया
सूत्रों का दावा है कि संतोष रजक उर्फ लल्ला वर्षों से पेंड्रा, अमलाई, कोतमा, राजनगर, बैकुंठपुर जैसे क्षेत्रों में जुए के कारोबार से जुड़ा रहा है। इसके बावजूद उसके खिलाफ निर्णायक कार्रवाई न होना यह संकेत देता है कि अवैध जुए के इस नेटवर्क को कहीं न कहीं राजनीतिक या प्रशासनिक संरक्षण प्राप्त है।
युवा बर्बाद, परिवार तबाह — प्रशासन बेपरवाह
क्षेत्र में जुए ने सामाजिक ताना-बाना तोड़ दिया है। युवा कर्ज में डूब रहे हैं, परिवार टूट रहे हैं, अपराध बढ़ रहा है—लेकिन पुलिस और प्रशासन की चुप्पी ने अपराधियों के हौसले बुलंद कर दिए हैं।
अब सवाल नहीं, जवाब चाहिए
क्षेत्रवासियों का गुस्सा अब उबाल पर है। लोगों की मांग साफ है—
अवैध जुए के सभी फड़ तत्काल बंद किए जाएं
जुआ संचालकों को गिरफ्तार कर संपत्ति जब्त की जाए
पुलिस की निष्क्रियता की विभागीय जांच हो
यह सार्वजनिक किया जाए कि सूचना के बावजूद कार्रवाई क्यों नहीं हुई
अब यह मामला सिर्फ जुए का नहीं रहा, बल्कि कानून की साख, पुलिस की भूमिका और सत्ता-प्रशासन की जवाबदेही का बन चुका है। यदि अब भी कार्रवाई नहीं हुई, तो यह मान लिया जाएगा कि मनेंद्रगढ़ में जुआ प्रशासन की सहमति से चल रहा है।
नोट: यह समाचार स्थानीय सूत्रों एवं जनचर्चाओं पर आधारित है। सभी आरोप जांच के अधीन हैं। सत्य की पुष्टि संबंधित एजेंसियों की जांच के बाद ही होगी।

0 टिप्पणियाँ