बैकुण्ठपुर। जिले के युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर सामने आया है। बजाज मोटर्स के अधिकृत डीलर प्रगति ऑटोमोबाइल्स, चर्चा बस स्टैंड के समीप स्थित अपने शोरूम एवं सर्विस सेंटर के लिए विभिन्न पदों पर भर्ती कर रहा है। इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी 17 जनवरी 2026 तक आवेदन कर सकते हैं।
कंपनी द्वारा जारी सूचना के अनुसार सेल्स एग्जीक्यूटिव, सर्विस एग्जीक्यूटिव तथा कस्टमर सपोर्ट एग्जीक्यूटिव पदों के लिए नियुक्तियां की जाएंगी। सभी पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं/12वीं पास निर्धारित की गई है, जबकि कस्टमर सपोर्ट एग्जीक्यूटिव के लिए 12वीं पास या स्नातक अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं।
सेल्स एग्जीक्यूटिव पद हेतु 1 से 3 वर्ष का सेल्स अनुभव, अच्छी संवाद क्षमता, बेसिक कंप्यूटर एवं बिलिंग का ज्ञान आवश्यक बताया गया है। चयनित अभ्यर्थी को शोरूम में आने वाले ग्राहकों से संवाद, उत्पादों एवं ऑफर्स की जानकारी देना, बिलिंग एवं फॉलो-अप जैसे कार्य करने होंगे।
सर्विस एग्जीक्यूटिव के लिए ऑटोमोबाइल/बाइक सर्विस का 1 से 3 वर्ष का अनुभव, बाइक इंजन व पार्ट्स की तकनीकी जानकारी, टूल्स एवं उपकरणों के सही उपयोग का ज्ञान जरूरी है। साथ ही ग्राहकों की शिकायतों का समाधान एवं सर्विस से जुड़ी दस्तावेज़ी प्रक्रिया संभालनी होगी। स्थानीय भाषा (हिंदी) में संवाद करने की क्षमता को प्राथमिकता दी जाएगी। कस्टमर सपोर्ट एग्जीक्यूटिव पद के अंतर्गत ग्राहकों को कॉल कर फीडबैक लेना, ईएमआई रिमाइंडर देना, भुगतान तिथियों एवं लाभों की जानकारी देना, कॉल रिकॉर्ड व फॉलो-अप बनाए रखना तथा मासिक कॉल लक्ष्य पूरा करना शामिल है। इस पद के लिए बेसिक कंप्यूटर नॉलेज और सकारात्मक व्यवहार आवश्यक है। इच्छुक अभ्यर्थी अपना बायोडाटा WhatsApp नंबर 7828109004 पर भेज सकते हैं या ईमेल के माध्यम से pragatiautomobiles@gmail.com पर प्रेषित कर सकते हैं। कंपनी प्रबंधन ने अधिक से अधिक स्थानीय युवाओं से आवेदन करने की अपील की है।

0 टिप्पणियाँ