कोरिया। तलवापारा मुख्य मार्ग पर शुक्रवार दोपहर तेज रफ्तार से स्टंट कर रहे मोटरसाइकिल चालकों की लापरवाही के कारण एक बड़ी सड़क दुर्घटना हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कुछ युवक तेज गति से मोटरसाइकिल चलाते हुए खतरनाक तरीके से स्टंट कर रहे थे। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल चालक ने सामने से आ रही ऑटो को अचानक कट मार दिया, जिससे ऑटो चालक संतुलन खो बैठा और ऑटो सड़क पर पलट गई।
दुर्घटना के समय ऑटो में दो लोग सवार थे, जिन्हें हादसे में चोटें आई हैं। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय नागरिकों ने तत्काल घायलों की मदद की और उन्हें जिला चिकित्सालय उपचार के लिए भेजा गया, जहां दोनों का इलाज जारी है। चिकित्सकों के अनुसार घायलों की स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर में इन दिनों स्टंटबाज मोटरसाइकिल चालकों का आतंक बढ़ता जा रहा है। मुख्य मार्गों पर तेज रफ्तार से बाइक चलाना, अचानक कट मारना और नियमों की अनदेखी आम हो गई है। चिंता की बात यह है कि इनमें से अधिकांश स्टंटबाज नाबालिग बताए जा रहे हैं, जिनके पास न तो वैध ड्राइविंग लाइसेंस होता है और न ही सुरक्षा नियमों की जानकारी। नागरिकों ने यातायात पुलिस और प्रशासन से मांग की है कि ऐसे स्टंटबाजों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। मुख्य मार्गों पर नियमित पुलिस गश्त, वाहन जांच अभियान और नाबालिग चालकों पर कठोर कदम उठाए जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं को रोका जा सके।


0 टिप्पणियाँ